Hindi NewsUttar-pradesh NewsPratapgarh-kunda NewsDomestic Abuse Case Woman Alleges Torture by Husband and In-Laws
विवाहिता को पति, सास ने पीटकर घर से भगाया

विवाहिता को पति, सास ने पीटकर घर से भगाया

संक्षेप: Pratapgarh-kunda News - पट्टी की सुमन गौड़ ने अपने पति पिंटू गौड़ और ससुर पर प्रताड़ना का आरोप लगाया है। पति नशे का आदी है और उसने घरेलू सामान बेच दिया है। सोमवार को पति ने सुमन और उनकी बेटी के साथ मारपीट की और उन्हें घर से...

Wed, 3 Sep 2025 04:44 PMNewswrap हिन्दुस्तान, प्रतापगढ़ - कुंडा
share Share
Follow Us on

पट्टी। दोनई की रहने वाली सुमन गौड़ पत्नी पिंटू गौड़ का आरोप है कि पति के साथ और ससुर उसे प्रताड़ित करते हैं। पति नशे का आदी है। गृहस्थी का सामान बेच चुका है। अब पीड़िता को पति व सास आए दिन प्रताड़ित करते रहते हैं। बीते सोमवार शाम को पीड़िता के पति नशे में धुत होकर आया। पीड़िता व मासूम बेटी को भी मारपीट कर घायल कर दिया। पति व सास ने बच्ची सहित पीड़िता को घर से भगा दिया। पीड़िता ने इसकी शिकायत कोतवाली पुलिस से करते हुए पति व ससुर के विरुद्ध कार्यवाही की मांग की है।

LiveHindustan को अपना पसंदीदा Google न्यूज़ सोर्स बनाएं – यहां क्लिक करें।