नहर के पानी में डॉल्फिन दिखी तो ग्रामीणों ने उसे बाहर निकाला और पीटपीट कर मार डाला। सूचना पर पुलिस और वनकर्मी पहुंचे। मछली को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेजा। माली की तहरीर पर पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है। नहर में डाल्फिन मछली दिखने को लेकर लोगों में कौतूहल भी बना रहा।
नवाबगंज थाना क्षेत्र के सरपतहा का पुरवा कड़रौ गांव के पास निकली शारदा सहायक जलशाखा के अदलाबाद माइनर में गुरुवार दोपहर भारी भरकम डॉल्फिन मछली दिखी। खेत जा रहे ग्रामीणों ने नहर के पानी में भारी भरकम मछली देखा तो हड़कम्प मच गया। ग्रामीणों ने मिलकर किसी तरह उसको बाहर निकाला। वह काबू में नहीं हो रही थी तो उसे डंडे से पीट-पीटकर मार डाला। गांव के दूसरे लोगों को आते देख नहर के पास में मरी मछली को छोड़कर भाग निकले। दूसरे ग्रामीणों ने प्रधान को इसकी खबर दी। प्रधान मनोज सिंह मौके पर पहुंचे तो डॉल्फिन को देख वह भी आश्चर्यचकित रह गए। उन्होंने पुलिस और वनकर्मियों को खबर दी। वन विभाग के माली के साथ पुलिस मौके पर पहुंची। मृत मछली का पंचनामा कर पोस्टमार्टम को भेजा। माली दिनेश कुमार पटेल की तहरीर पर पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ वन्य जीव अधिनियम के तहत रिपोर्ट दर्ज की। एसओ अखिलेश प्रताप का कहना है कि माली की तहरीर पर रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है।