ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश प्रतापगढ़ - कुंडापीड़ित महिलाओं की मदद में न करें शिथिलता

पीड़ित महिलाओं की मदद में न करें शिथिलता

पीड़ित महिलाओं को अफसर प्राथमिकता से न्याय दिलाएं। यदि कोई महिला शिकायत लेकर थाने पर आती है तो पूरी गंभीरता से उसकी शिकायत सुनें और हर हाल में...

पीड़ित महिलाओं की मदद में न करें शिथिलता
हिन्दुस्तान टीम,प्रतापगढ़ - कुंडाWed, 08 Dec 2021 11:10 PM
ऐप पर पढ़ें

प्रतापगढ़। पीड़ित महिलाओं को अफसर प्राथमिकता से न्याय दिलाएं। यदि कोई महिला शिकायत लेकर थाने पर आती है तो पूरी गंभीरता से उसकी शिकायत सुनें और हर हाल में निस्तारित करने का प्रयास करें। इसमें किसी तरह की शिथिलता क्षम्य नहीं होगी। यह बातें बुधवार को पीडब्ल्यूडी के डाकबंगले में पीड़ित महिलाओं की शिकायतों का निस्तारण करने के दौरान राज्य महिला आयोग की सदस्य सुमन सिंह ने कही।

राज्य महिला आयोग की सदस्य सुमन सिंह ने बुधवार को डाकबंगले में पीड़ित महिलाओं से बात कर उनकी समस्या जानी। जनसुनवाई के दौरान कुल नौ महिलाएं आयोग की सदस्य के समक्ष प्रस्तुत हुईं। उन्होंने समस्याएं सुनने के बाद सम्बंधित अफसरों को पत्रावली हस्तांतरित कर सात दिन में निस्तारण का निर्देश दिया। इस दौरान एडीएम सुनील शुक्ल, जिला प्रोवेशन अधिकारी रन बहादुर वर्मा, महिला कल्याण अधिकारी जया यादव, बाल कल्याण समिति के अध्यक्ष ओमप्रकाश, बाल संरक्षण अधिकारी अभय शुक्ल मौजूद रहे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें