Hindi NewsUttar-pradesh NewsPratapgarh-kunda NewsDM Shiv Sahai Awasthi Inspects Elderly Home and Welfare Facilities in Pratapgarh

बुजुर्गों का महीने में दो बार कराएं स्वास्थ्य परीक्षण

Pratapgarh-kunda News - प्रतापगढ़ के डीएम शिव सहाय अवस्थी ने महुली में वृद्धाश्रम और अन्य कल्याणकारी संस्थानों का निरीक्षण किया। उन्होंने वृद्धाश्रम में बुजुर्गों का स्वास्थ्य परीक्षण कराने और कर्मचारियों का मानदेय बढ़ाने का...

Newswrap हिन्दुस्तान, प्रतापगढ़ - कुंडाThu, 6 Feb 2025 10:17 PM
share Share
Follow Us on
 बुजुर्गों का महीने में दो बार कराएं स्वास्थ्य परीक्षण

प्रतापगढ़, संवाददाता। डीएम शिव सहाय अवस्थी ने गुरुवार को महुली में संचालित वृद्धाश्रम, शेल्टर होम अचलपुर, वन स्टॉप सेंटर, शिशु बाल गृह, राजकीय अक्षम विद्यालय बढ़नी का निरीक्षण कर हकीकत जानी। उन्होंने वृद्धाश्रम में रहने वाले बुजुर्गों का हर महीने दो बार स्वास्थ्य परीक्षण कराने का निर्देश दिया और वृद्धाश्रम की कर्मचारी का मानदेय आठ हजार से बढ़ाकर 10 हजार करने का निर्देश दिया। गुरुवार को औचक निरीक्षण करने निकले डीएम शिव सहाय अवस्थी शेल्टर होम के निरीक्षण में प्रबंधक श्यामशंकर से सुविधाओं की जानकारी ली। शेल्टर होम में कुम्भ मेले में ड्यूटी करने वाले पीएसी के जवानों से बातचीत कर सुविधाओं की जानकारी ली। महुली स्थित वृद्धाश्रम पहुंचे डीएम ने प्रबंधक अमितेश मिश्र ने बुजुर्गों को मिलने वाली सुविधाओं के बारे में बताया। एक बुजुर्ग महिला अपने घर जाना चाह रही थीं डीएम ने उन्हें घर तक पहुंचाने का निर्देश जिला समाज कल्याण अधिकारी को दिया। भुलियापुर स्थित वन स्टॉप सेंटर के आसपास गंदगी देखकर डीएम ने ईओ नगरपालिका को सफाई का निर्देश दिया। राजकीय अक्षम विद्यालय बढ़नी में पठन-पाठन की व्यवस्था के लिए आउटसोर्सिंग कर्मचारी रखने का निर्देश दिया। उन्होंने विद्यालय के किचन में बनाए जा रहे भोजन की गुणवत्ता भी देखी। इस दौरान जिला समाज कल्याण अधिकारी नागेन्द्र कुमार मौर्य, जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण अधिकारी मनीष कुमार मिश्र, ईओ नगरपालिका राकेश कुमार मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें