DM Sanjeev Ranjan Directs Action Against Institutions for Delays in Tourism Projects प्रगति धीमी मिलने पर दो संस्थाओं पर कार्रवाई का निर्देश, Pratapgarh-kunda Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsPratapgarh-kunda NewsDM Sanjeev Ranjan Directs Action Against Institutions for Delays in Tourism Projects

प्रगति धीमी मिलने पर दो संस्थाओं पर कार्रवाई का निर्देश

Pratapgarh-kunda News - डीएम संजीव रंजन ने पर्यटन स्थलों पर निर्माण में अपेक्षित प्रगति न मिलने पर दो संस्थाओं के खिलाफ कार्रवाई का निर्देश दिया है। उन्होंने कार्यों को फरवरी 2025 तक पूरा करने और देरी के लिए संस्थाओं का...

Newswrap हिन्दुस्तान, प्रतापगढ़ - कुंडाMon, 30 Dec 2024 10:55 PM
share Share
Follow Us on
प्रगति धीमी मिलने पर दो संस्थाओं पर कार्रवाई का निर्देश

डीएम संजीव रंजन ने पर्यटन स्थल पर निर्माण की प्रगति अपेक्षित नहीं मिलने पर दो संस्थाओं के खिलाफ कार्रवाई का निर्देश दिया है। सोमवार को डीएम ने पर्यटन विभाग के नवीन प्रस्तावों एवं क्रियान्वित परियोजनाओं की समीक्षा कैम्प कार्यालय पर की। उन्होंने सभी कार्य फरवरी 2025 तक पूर्ण कर सीएम डैशबोर्ड की रैंकिंग में सुधार कराने के निर्देश दिये। पर्यटन स्थलों पर देरी से चल रहे कार्यों पर कार्यदायी संस्था उत्तर प्रदेश प्रोजेक्ट कार्पोरेशन लिमिटेड प्रयागराज और उत्तर प्रदेश राज्य पर्यटन विकास निगम लिमिटेड प्रयागराज के विरूद्ध कार्यवाही के निर्देश दिये। कहा कि देरी के लिए संस्थाओं का उत्तरदायित्व निर्धारित कर कार्यवाही की जाये। डीएम ने शासन से प्रेषित सूची के अनुसार कार्यदायी संस्थाओं को तत्काल प्रस्ताव तैयार करने के निर्देश दिये, साथ ही आंवला आधारित इको पार्क का आगणन एवं लालगंज के संग्रहालय का भी पर्यटन की दृष्टि से विकास का प्रस्ताव तैयार कर उपलब्ध कराने का निर्देश दिया। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी डॉ. दिव्या मिश्रा, मुख्य राजस्व अधिकारी अजय तिवारी, पर्यटन अधिकारी कीर्तिमान श्रीवास्तव आदि मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।