ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश प्रतापगढ़ - कुंडाडीजे बजाने से मना करने पर मशीन चोरी

डीजे बजाने से मना करने पर मशीन चोरी

शादी समारोह में देर रात डीजे बजाने से मना करना डीजे संचालक को मंहगा पड़ गया। रात में वह सो गया तो उसके डीजे की कई मशीनें चोरी हो गईं। संचालक ने अंतू थाने में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की...

डीजे बजाने से मना करने पर मशीन चोरी
हिन्दुस्तान टीम,प्रतापगढ़ - कुंडाSun, 19 May 2019 10:46 PM
ऐप पर पढ़ें

शादी समारोह में देर रात डीजे बजाने से मना करना डीजे संचालक को मंहगा पड़ गया। रात में वह सो गया तो उसके डीजे की कई मशीनें चोरी हो गईं। संचालक ने अंतू थाने में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है।

अमेठी के डेबरसा निवासी लवकुश वर्मा डीजे चलाता है। शनिवार को अंतू के मिसरौली गांव में हो रही लड़की की शादी में वह डीजे लेकर आया था। रात 10 बजे उसने डीजे बंद कर दिया तो पड़ोस गांव के कुछ लोग दोबारा डीजे बजाने की जिद करने लगे। लेकिन रात अधिक होने की बात करते हुए लवकुश ने डीजे बजाने से मना कर दिया। इस पर वह लोग विवाद करने लगे। लेकिन लवकुश उनकी बातों को अनसुना कर डीजे के पास सो गया। सुबह उसकी आंख खुली तो मिक्सर मशीन, स्टेब्लाइजर व एम्प्लीफायर गायब था। देर रात डीजे बजाने से मना करने पर विवाद करने वाले अज्ञात लोगों पर आशंका जताते हुए लवकुश ने अंतू थाने में तहरीर दी है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें