पंचायती राज उप निदेशक जयदीप त्रिपाठी ने गुरुवार को विकास खंड गौरा के दो गांव में बन रहे पंचायत भवन व निर्मित शौचालयों का निरीक्षण किया। इस दौरान मिली खामियों पर उन्होंने सुधार के निर्देश दिए।
प्रयागराज मंडल के उपनिदेशक पंचायती राज जयदीप त्रिपाठी गुरुवार अपराह्न विकास खंड गौरा के भवानीगढ़ गांव पहुंचे। वहां उन्होंने बन चुके सामुदायिक शौचालय का निरीक्षण किया। निर्माणाधीन पंचायत भवन की प्रगति देखी। इस पर संतोष जताया। इसके अलावा वह कतरौली ग्राम पंचायत पहुंचे। वहां पर अब तक पंचायत भवन का निर्माण शुरू नहीं हो सका था। इस संबंध में बताया गया कि जिस स्थल पर बनना है। वह जमीन विवादित है। उन्होंने तत्काल ग्राम पंचायत सचिव को निर्देश दिया कि जमीन का विवाद हल कराकर जल्द से जल्द पंचायत भवन का निर्माण शुरू करा दिया जाए। इसके अलावा उन्होंने अधूरे सामुदायिक शौचालय व व्यक्तिगत शौचालय में मिली खामियों पर फटकार लगाई और इसे सुधारने के निर्देश दिए। इस दौरान भवानीगढ़ प्रधान भगवान प्रसाद, खंड प्रेरक रवि सिंह, मानिकचंद यादव, भवानीगढ़ ग्राम पंचायत सचिव शीला यादव मौजूद रहे।