ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश प्रतापगढ़ - कुंडाबांग्लादेश में हिन्दुओं की सुरक्षा की मांग

बांग्लादेश में हिन्दुओं की सुरक्षा की मांग

बांग्लादेश में हिन्दुओं पर हो रहे हमले और मंदिर तोड़ने, जलाने की घटनाओं पर रोक लगाने की मांग को लेकर विश्व हिन्दू परिषद के सदस्यों ने बुधवार को...

बांग्लादेश में हिन्दुओं की सुरक्षा की मांग
हिन्दुस्तान टीम,प्रतापगढ़ - कुंडाWed, 20 Oct 2021 04:10 PM
ऐप पर पढ़ें

प्रतापगढ़। बांग्लादेश में हिन्दुओं पर हो रहे हमले और मंदिर तोड़ने, जलाने की घटनाओं पर रोक लगाने की मांग को लेकर विश्व हिन्दू परिषद के सदस्यों ने बुधवार को राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन जिलाधिकारी कार्यालय को सौंपा। ज्ञापन में राष्ट्रपति से बांग्लादेश में हिन्दुओं और मंदिरों की सुरक्षा के लिए हस्तक्षेप करने की मांग की गई है।

ज्ञापन देने पहुंचे विहिप कार्यकर्ताओं ने कहा कि बांग्लादेश के 22 से अधिक जिलों में 150 से अधिक देवी पंडाल को आग के हवाले कर दिया गया। देवी-देवताओं की मूर्तियां तोड़ी गईं और हिन्दुओं को मारापीटा गया। इतना सब होने के बावजूद वहां की सरकार आंख बंद किए है। हिन्दुओं पर हो रहा अत्याचार रोकने के लिए बांग्लादेश सरकार पर दबाव बनाने की मांग की गई। इस दौरान सुनील सिंह सोलंकी, अंजनी कुमार, विमल सिंह, प्रदीप सिंह, गौरव वर्मा, अमरेश सिंह, अंकित पांडेय आदि मौजूद रहे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें