
साइकिल सवार को बाइक से लगी टक्कर, मौत
संक्षेप: Pratapgarh-kunda News - घर पर आयोजित कार्यक्रम के लिए मिठाई लेकर लौट रहे 60 वर्षीय श्याम लाल यादव को तेज रफ्तार बाइक ने टक्कर मार दी। हादसे में सिर फटने के कारण उनकी मौत हो गई। स्थानीय लोग उन्हें सीएचसी पट्टी लेकर गए, जहां...
घर पर आयोजित कार्यक्रम के लिए बाजार से मिठाई लेकर साइकिल से लौट रहे अधेड़ को बाइक सवार ने पीछे से टक्कर मार दी। इसमें उसका सिर फट गया। जब तक लोग इलाज के लिए उसे सीएचसी लेकर आए। डॉक्टरों ने यहां मृत घोषित कर दिया। आमी सराय सैफ खां निवासी 60 साल के श्याम लाल यादव पुत्र रामदेव यादव घर पर आयोजित कार्यक्रम के लिए मिठाई लेने के लिए सुबह बंधवा बाज़ार गए थे। जब वह दोपहर लगभग 12.25 बजे लौट रहे थे, तभी पट्टी थाना क्षेत्र के मझौली गांव के निकट पीछे से तेज रफ्तार बाइक सवार ने टक्कर मार दी।

टक्कर के बाद वह सीधे सड़क पर गिरे। उनका सिर फट गया। स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे। परिजनों को सूचना मिली। परिवार के लोग भी मौके पर पहुंचे। उन्हें लेकर सीएचसी पट्टी आए। जहां पर डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

लेखक के बारे में
Hindustanलेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




