साइबर अपराधियों से रहें सावधान
Pratapgarh-kunda News - कृपालु धाम मनगढ़ के भक्ति मंदिर में साइबर अपराधियों के बारे में जानकारी दी गई। कोतवाली के अपराध निरीक्षक संजय सिंह और साइबर विशेषज्ञ आनंद ने सावधानी बरतने की सलाह दी। एन्टीरोमियो टीम ने महिलाओं को नारी...

कृपालु धाम मनगढ़ के भक्ति मंदिर परिसर में बुधवार की शाम कोतवाली के अपराध निरीक्षक संजय सिंह टीम के साथ पहुंचे। साइबर अपराधियों, अपराध करने के तरीकों के बारे में जानकारी दी और सावधानी बरतने को कहा। साइबर विशेषज्ञ आनंद ने भक्ति परिषत के लोगों को साइबर क्राइम के बारे में विस्तार से जानकारी दी। किसी भी तरह के लिंक को बगैर पूरी जानकारी के कतई न खोलने की सलाह दी। एन्टीरोमियो टीम की ट्विंकल शर्मा ने महिलाओं को नारी सम्मान, नारी सुरक्षा, नारी स्वालंबन के बारे में विस्तार से जानकारी दी। इस मौके पर भक्ति परिषत के सचिव हिरण्यम चटर्जी हीरू, जन सम्पर्क अधिकारी राजीव तनेजा, रश्मि सोनकर, अमर बहादुर सिंह आदि मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




