Hindi NewsUttar-pradesh NewsPratapgarh-kunda NewsCyber Cell Recovers 1 9 Lakh for Victims of Cyber Fraud in Pratapgarh
साइबर ठगी के दो लाख रुपये वापस कराए
Pratapgarh-kunda News - प्रतापगढ़ में पुलिस की साइबर सेल ने नौ मामलों में ठगे गए एक लाख 90 हजार 616 रुपये पीड़ितों को वापस कराए। ठगी यूपीआई, डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड और फ्रॉड कॉल के जरिए हुई थी। पुलिस ने लोगों को मजबूत...
Newswrap हिन्दुस्तान, प्रतापगढ़ - कुंडाSat, 23 Aug 2025 06:37 PM
प्रतापगढ़। पुलिस की साइबर सेल ने साइबर ठगी के नौ मामलों में ठगे गए एक लाख 90 हजार 616 रुपये पीड़ितों को वापस कराए। पीड़ितों ने पुलिस टीम का आभार व्यक्त किया। उक्त सभी नौ मामलों में यूपीआई, डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, फ्रॉड कॉल जैसे तरीकों से ठगी हुई थी। ऐसे में साइबर सेल ने लोगों से अपील की कि वे मजबूत और अलग-अलग पासवर्ड का प्रयोग करें। अनजान एप्लीकेशन को डाउनलोड न करें। फ्री वाई-फाई नेटवर्क पर ऑनलाइन लेन-देन से बचें। फिर भी शिकार हो जांए तो तुरंत साइबर हेल्पलाइन 1930 पर कॉल कर ऑनलाइन शिकायत दर्ज कराएं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




