अपराधी और सपा एक दूसरे के पूरक : जयवीर
प्रतापगढ़। मंडल के प्रभारी मंत्री जयवीर सिंह ने कहा कि अपराधी और सपा एक दूसरे के पूरक हैं। अपराधियों के बगैर सपा के सरकार नहीं चल...
प्रतापगढ़। मंडल के प्रभारी मंत्री जयवीर सिंह ने कहा कि अपराधी और सपा एक दूसरे के पूरक हैं। अपराधियों के बगैर सपा के सरकार नहीं चल सकती।
आजमगढ़ जेल में सपा नेता रमाकांत से मुलाकात के मामले में मंत्री ने सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव पर सीधा हमला बोला। कहा कि सपा के बगैर अपराधी नहीं और अपराधी के बगैर सपा नहीं। कहा कि रमाकांत जैसे अपराधी से सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष से मिलने पर हैरत नहीं होनी चाहिए।राहुल गांधी की यात्रा पर उन्होंने कहा कि लोकतंत्र में सभी को अपनी पार्टी अपने तरीके से चलाने का हक है। राहुल गांधी भी ऐसा कर रहे हैं तो इसमें कोई दिक्कत नहीं। उन्हें ऐसा करना भी चाहिए। अधूरे शौचालयों को पूरा कराने के लिए 31 अगस्त तक का लक्ष्य दिया गया है। इसमें लापरवाही मिलने पर संबंधित के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। इसके अलावा आवास के मामलों में गड़बड़ी की शिकायतों की जांच कर अपात्रों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराने के लिए भी कहा गया है। प्रदेश सरकार पूरी तरह से भ्रष्टाचार मुक्त, पारदर्शी और विकास कार्यों को पूरा करने में जुटी है। प्रयास है कि सभी जरूरतमंदों तक योजना का लाभ पहुंचे।
