Consumer Complaints Surge Over Erroneous Electricity Bills and Meter Issues बिल संसोधन में नाकामी से ओटीएस पंजीकरण की रफ्तार धीमी , Pratapgarh-kunda Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsPratapgarh-kunda NewsConsumer Complaints Surge Over Erroneous Electricity Bills and Meter Issues

बिल संसोधन में नाकामी से ओटीएस पंजीकरण की रफ्तार धीमी

Pratapgarh-kunda News - शहरी और ग्रामीण उपभोक्ता मीटर में गड़बड़ी के कारण अधिक बिल आने की शिकायत कर रहे हैं। एकमुश्त समाधान योजना के तहत 15 दिसंबर से पंजीकरण शुरू हुआ है, जिसमें सरचार्ज माफ किया जाएगा। उपभोक्ता कहते हैं कि...

Newswrap हिन्दुस्तान, प्रतापगढ़ - कुंडाFri, 27 Dec 2024 09:59 PM
share Share
Follow Us on
बिल संसोधन में नाकामी से ओटीएस पंजीकरण की रफ्तार धीमी

शहरी उपभोक्ताओं से लेकर गांव के अधिकांश उपभोक्ता मीटर में गड़बड़ी का आरोप लगाकर बिल अधिक आने की शिकायतें निगम के अफसरों से की है। ऐसी शिकायतों का निस्तारण नहीं होने की वजह से एक मुश्त सामाधान योजना में पंजीकरण की रफ्तार धीमी है। 15 दिसंबर से एकमुश्त सामाधान योजना के तहत घरेलू कनेक्शन धारकों को 100 प्रतिशत सरचार्ज माफ कर बकाया तीन किश्तों में जमा करने के लिये पंजीकरण की शुरुआत की गई है। उपभोक्ताओं का आरोप है कि कई माह से मीटर रीडिंग नहीं निकलने से परेशानी हो रही है। मीटर में गड़बड़ी होने की शिकायतों का समाधान करने में क्षेत्रीय उपकेंद्र के जेई से लेकर एक्सईएन, एसडीओ नाकाम हैं। मानधाता के बेलखरी निवासी सिद्ध प्रताप सिंह का कहना है कि एक वर्ष पहले बिजली का बिल 40 हजार रुपये जमा किया गया था। बगैर मीटर लगाये ही उपकेंद्र के ओर से 88 हजार रुपये बकाया होने का बिल भेज दिया गया है। एक्सईएन कार्यालय में शिकायत के बाद भी कोई सुनवाई नहीं हो रही है। वहीं, बराछा निवासी रामकुमार पटेल का कहना है कि नवंबर में साढ़े चार सौ रुपये बिल जमा किया गया। इस माह साढ़े चार हजार रुपये का बिल आ गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।