गांव में निर्माणाधीन सामुदायिक शौचालय को रात में कुछ लोगों ने गिरा दिया। सुबह जब ग्रामीणों ने शौचालय की हालत देखी तो आक्रोश फैल गया। पुलिस ने जांच कर प्रधान की तहरीर पर पूर्व प्रधान समेत पांच के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है।
हथिगवां थाना क्षेत्र के जैसावां में प्रधान आशिका देवी सामुदायिक शौचालय का निर्माण करा रही हैं। जमीन के विवाद में गांव के ही कुछ लोगों ने बुधवार रात निर्माणाधीन शौचालय के टैंक की दीवार गिरा दी। गुरुवार को जब ग्रामीणों ने शौचालय की हालत देखी तो आक्रोश फैल गया। यूपी 112 पर फोन करने पर दरोगा मनोज कुमार यादव मौके पर पहुंचे। प्रधान आशिका देवी ने पूर्व प्रधान राजाराम सरोज, उसके बेटे संतोष कुमार, सूरज व रमेश उर्फ लाली, रवि कुमार के खिलाफ विभिन्न धाराओं में रिपोर्ट दर्ज कराई है ।