पंचायत चुनाव की मतदाता सूची में धांधली का आरोप लगाते हुए कुंडा के कैमा से ग्रामीण शुक्रवार को कलक्ट्रेट पहुंच गए। उन लोगों ने तहसील के कर्मचारियों पर धांधली करने का आरोप लगाया और कार्रवाई की मांग की।
कैमा निवासी राहुल चौरसिया व फिरोज खान के नेतृत्व में कलक्ट्रेट पहुंचे ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि साजिश के तहत गांव के बीएलओ को पदमुक्त कर दिया गया। उनके सत्यापन के दौरान मतदाता बनने का फार्म भरने वालों को सूची में शामिल नहीं किया गया। इससे गांव के कई लोग मतदाता बनने से वंचित रह गए। ग्रामीणों ने एडीओ पंचायत को निलंबित किए जाने के साथ ही वर्तमान बीएलओ के कार्यों की जांच कराने की मांग की। ग्रामीणों की शिकायत पर जिलाधिकारी कार्यालय के जनसुनवाई प्रभारी अधिकारी ने एक सप्ताह में जांच कर कार्रवाई करने का निर्देश दिया।