चमरौधा पुल बंद होने से ध्वस्त हुआ शहर का यातायात
प्रतापगढ़। नवरात्र में बढ़ी भीड़ के बीच चमरौधा नदी का पुल बंद होने से शहर की यातायात व्यवस्था ध्वस्त हो गई...
प्रतापगढ़। नवरात्र में बढ़ी भीड़ के बीच चमरौधा नदी का पुल बंद होने से शहर की यातायात व्यवस्था ध्वस्त हो गई है। एक ओर हाईवे का ट्रैफिक शहर से गुजरने के कारण सुबह से देररात तक जाम की स्थिति बन रही। ऐसे में लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
चिलबिला से गुजरे अमेठी हाईवे पर चमरौधा नदी का पुल बंद करने के कारण यातायात शहर से होकर गायघाट पुल की ओर से मोड़ दिया गया। लोगों के हंगामा करने के बाद नदी में पुलिया डालकर यातायात बहाल करने का दावा किया गया लेकिन चार पहिया वाहन का आवागमन नहीं हो पा रहा है। ऐसे में शहर के बीच से गुजरे हाईवे पर नवरात्र की भीड़ के बीच अमेठी हाईवे के भी वाहनों का आवागमन हो रहा है। नवरात्र में शहर में बढ़ी भीड़ के बीच सुबह से देर रात तक जाम की स्थिति बन रही है।
