ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश प्रतापगढ़ - कुंडानदी में एक किलोमीटर दूर मिली बच्चे की लाश

नदी में एक किलोमीटर दूर मिली बच्चे की लाश

नदी में नहाते समय डूबे बालक की लाश बहकर करीब एक किलोमीटर दूर चली गई थी। सुबह ग्रामीण व पुलिस फिर खोजने निकले तो लाश मिली। पुलिस ने लाश का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज...

नदी में एक किलोमीटर दूर मिली बच्चे की लाश
हिन्दुस्तान टीम,प्रतापगढ़ - कुंडाSat, 20 Jul 2019 11:46 PM
ऐप पर पढ़ें

नदी में नहाते समय डूबे बालक की लाश बहकर करीब एक किलोमीटर दूर चली गई थी। सुबह ग्रामीण व पुलिस फिर खोजने निकले तो लाश मिली। पुलिस ने लाश का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

नगर कोतवाली थाना क्षेत्र के गोंड़े गांव के किनारे से चमरौधा नदी बहती है। गांव का नसीम साइकिल मिस्त्री है। उसके तीन बेटों व दो बेटियों में सबसे छोटा फरहान (11) कक्षा छह का छात्र था। शुक्रवार शाम अपने साथियों गोलू पुत्र अमरीश, अयान पुत्र जमील व अयान पुत्र शमीम के साथ वह नदी में नहाने गया था। चारों की उम्र दस से बारह साल के बीच है। गांव के दो युवक बृजेन्द्र कुमार व राजकुमार भी नहा रहे थे। नहाते समय गहराई में जाने से चारों बालक डूबने लगे। बृजेन्द्र व राजकुमार ने दोनों अयान व गोलू को तो बचा लिया लेकिन फरहान तब तक डूब गया। देर रात तक चिलबिला चौकी प्रभारी राजेश राय ग्रामीणों व गोताखोरों की मदद से खोजते रहे लेकिन पता नहीं चला। सुबह चार बजे फिर ग्रामीण उसे खोजने लगे। करीब पांच बजे पुलिस भी पहुंच गई। ग्रामीण खोजते हुए घटना स्थल से करीब एक किमी दूर सुबह करीब छह बजे सोंनावा घाट पहुंचे तो वहां पानी बहुत कम था और लाश रुकी हुई थी। लाश देखते ही कोहराम मच गया।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें