ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश प्रतापगढ़ - कुंडा2.21 अरब की परियोजनाओं की सौगात देंगे सीएम

2.21 अरब की परियोजनाओं की सौगात देंगे सीएम

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का शनिवार को जिले में आगमन तय हो गया है। वह पौने तीन घंटे शहर में रहेंगे। इस दौरान 2.21 अरब रुपये से अधिक की 177 परियोजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास...

2.21 अरब की परियोजनाओं की सौगात देंगे सीएम
हिन्दुस्तान टीम,प्रतापगढ़ - कुंडाFri, 06 Sep 2019 12:03 AM
ऐप पर पढ़ें

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का शनिवार को जिले में आगमन तय हो गया है। वह पौने तीन घंटे शहर में रहेंगे। इस दौरान 2.21 अरब रुपये से अधिक की 177 परियोजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास करेंगे।

मुख्यमंत्री के आगमन की तैयारी में जिला प्रशासन दो सप्ताह से पसीना बहा रहा था। गुरुवार को उनका अधिकृत कार्यक्रम जिला प्रशासन के पास आ गया। मुख्यमंत्री अंबेडकर नगर से अपराह्न 1.40 बजे पुलिस लाइन पहुंचेंगे। वहां से 1.50 बजे जीआईसी पहुंचेंगे। जीआईसी में विकास से संबंधित परियोजनाओं का शिलान्यास व लोकार्पण करने के बाद विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों को प्रमाणपत्र वितरित करेंगे। जीआईसी में सभा को संबोधित करने के बाद पार्टी पदाधिकारियों व कोर ग्रुप के साथ बैठक करेंगे। शाम 4.25 बजे वह पुलिस लाइन से लखनऊ के लिए प्रस्थान करेंगे। मुख्यमंत्री 1.37 अरब की 49 परियोजनाओं का लोकार्पण और 84.27 करोड़ की 128 परियोजनाओं का शिलान्यास करेंगे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें