ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश प्रतापगढ़ - कुंडाग्राम प्रधान ने एसडीएम से की कोटेदार की शिकायत

ग्राम प्रधान ने एसडीएम से की कोटेदार की शिकायत

बाबा बेलखरनाथ ब्लॉक की ग्राम सभा मरुआन की प्रधान ने कोटेदार पर राशन वितरण में धांधली का आरोप लगाया है। एसडीएम से शिकायत की गई...

ग्राम प्रधान ने एसडीएम से की कोटेदार की शिकायत
हिन्दुस्तान टीम,प्रतापगढ़ - कुंडाTue, 09 Jul 2019 05:08 PM
ऐप पर पढ़ें

बाबा बेलखरनाथ ब्लॉक की ग्राम सभा मरुआन की प्रधान ने कोटेदार पर राशन वितरण में धांधली का आरोप लगाया है। एसडीएम से शिकायत की गई है।

ग्राम प्रधान कुसुम देवी ने एसडीएम को दिए गए शिकायती पत्र में आरोप लगाया कि कोटेदार कार्डधारकों को निर्धारित रेट से अधिक मूल्य पर राशन वितरित करता है। इसके अलावा कार्डधारकों को ई-पाश मशीन से निकली पर्ची भी नहीं दी जाती है। यह भी आरोप लगाया कि कोटेदार खाद्यान्न का वितरण गांव में करता है जबकि ई-पाश मशीन पर अंगूठा दुकान से तीन किलोमीटर दूर अपने घर पर लगवाता है। एसडीएम रानीगंज जेआर चौधरी ने बताया कि मरुआन ग्राम प्रधान ने कोटेदार के खिलाफ राशन वितरण में अनियमितता आरोप लगाया गया है । मामले की जांच पूर्ति निरीक्षक को सौंपी गई है। रिपोर्ट मिलने पर कार्रवाई की जाएगी।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें