Celebrating Maharshi Valmiki Jayanti with Sundarkand Recitation and Havan in Pratapgarh वाल्मीकि जयंती पर सुंदरकांड पाठ किया, Pratapgarh-kunda Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsPratapgarh-kunda NewsCelebrating Maharshi Valmiki Jayanti with Sundarkand Recitation and Havan in Pratapgarh

वाल्मीकि जयंती पर सुंदरकांड पाठ किया

Pratapgarh-kunda News - प्रतापगढ़ में महर्षि वाल्मीकि जयंती पर नगरपालिका प्रशासन ने मां बेल्हा देवी धाम में सुंदरकांड पाठ, पूजन और हवन का आयोजन किया। भजन गायकों ने श्रद्धालुओं का मन मोह लिया। कार्यक्रम का शुभारंभ सभासद...

Newswrap हिन्दुस्तान, प्रतापगढ़ - कुंडाTue, 7 Oct 2025 05:06 PM
share Share
Follow Us on
वाल्मीकि जयंती पर सुंदरकांड पाठ किया

प्रतापगढ़, संवाददाता। महर्षि वाल्मीकि जयंती पर मंगलवार को नगरपालिका प्रशासन की ओर से मां बेल्हा देवी धाम परिसर में सुंदरकांड पाठ, पूजन और हवन किया गया। भजन गायकों ने अपनी प्रस्तुति से श्रद्धालुओं को भावविभोर कर दिया। अंत में प्रसाद वितरित किया गया। महर्षि वाल्मीकि जयंती पर मंगलवार को बेल्हा देवी धाम पर आयोजित सुंदरकांड पाठ की शुरुआत सदर वार्ड के सभासद प्रतिनिधि रवींद्र केसरवानी और ईओ राकेश कुमार ने संयुक्त रूप से पूजन कर किया। इसके बाद सुंदरकांड पाठ किया गया। पाठ सम्पन्न होने के बाद हवन-पूजन में एसडीएम सदर नैंसी सिंह सहित आसपास के तमाम श्रद्धालु शामिल रहे। भजन गायकों ने अपनी प्रस्तुति से श्रद्धालुओं को बांधे रखा।

आयोजन में सभायद आशीष जायसवाल, अनिल प्रताप सिंह, उदयशंकर मिश्र, विजय बहादुर, सफाई निरीक्षक संतोष सिंह, सभापति यादव, योगेन्द्र सिंह, आरआई लालबहादुर, राजेश बिंद, सुशील मिश्र, अनिल कुमार शुक्ल आदि शामिल रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।