ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश प्रतापगढ़ - कुंडाकैबिनेट मंत्री ने सुनी जन समस्याएं

कैबिनेट मंत्री ने सुनी जन समस्याएं

प्रदेश के कैबिनेट मंत्री राजेंद्र प्रताप सिंह (मोती) ने शनिवार दोपहर खंड विकास कार्यालय में क्षेत्रीय लोगों से मुलाकात कर उनकी समस्याएं सुनीं। इस...

कैबिनेट मंत्री ने सुनी जन समस्याएं
हिन्दुस्तान टीम,प्रतापगढ़ - कुंडाSat, 23 Oct 2021 11:31 PM
ऐप पर पढ़ें

पट्टी। प्रदेश के कैबिनेट मंत्री राजेंद्र प्रताप सिंह (मोती) ने शनिवार दोपहर खंड विकास कार्यालय में क्षेत्रीय लोगों से मुलाकात कर उनकी समस्याएं सुनीं। इस दौरान पट्टी के तीन दिवसीय दशहरा मेला को लेकर श्रीरामलीला समिति के अध्यक्ष सहित पदाधिकारियों ने उन्हें मेले में बेहतर व्यवस्था के लिए पत्र भी सौंपा। उन्होंने इस मामले में आवश्यक कार्रवाई का निर्देश मातहतों को दिया है।

कैबिनेट मंत्री मोती सिंह शनिवार दोपहर पट्टी ब्लॉक पहुंचे। यहां प्रधान व क्षेत्र पंचायत सदस्यों एवं क्षेत्रीय ग्रामीण जनता से उनकी समस्याएं पूछीं। बाद में उन्होंने एक-एक कर लोगों से मुलाकात की। प्रार्थना पत्रों पर सुनवाई करते हुए निर्देशित किया कि जल्द कार्रवाई की जाए। श्री रामलीला समिति के अध्यक्ष जुग्गी लाल जायसवाल, प्रबंधक सुरेश चंद जायसवाल, सभासद रमेश कुमार सोनी, प्रमोद कुमार खंडेलवाल, रामचरित्र वर्मा सहित अन्य लोग कैबिनेट मंत्री से मिले। उन्होंने पट्टी के तीन दिवसीय एतिहासिक दशहरा मेला में विद्युत व्यवस्था सुचारू रूप से संचालित किए जाने के संदर्भ में एक पत्र सौंपा। मंत्री ने श्रीरामलीला समिति के लोगों को आश्वस्त किया कि प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी मेले के लिए बेहतर व्यवस्था मिलेगी। बाद में कैबिनेट मंत्री ने ब्लॉक प्रमुख राकेश कुमार सिंह (पप्पू) से विकास कार्यों के संबंध में जानकारी ली। यहीं पर आसपुर देवसरा प्रमुख कमलाकांत यादव व बाबा बेलखरनाथ धाम प्रमुख सुशील सिंह से भी उन्होंने उनके ब्लॉक की कार्य योजनाओं पर चर्चा की। इस दौरान नगर पंचायत अध्यक्ष खेदनलाल जायसवाल, सनी जायसवाल, बुदुल सिंह, राना सिंह, चुल्ली सिंह, सतीश सिंह, मीडिया प्रभारी विनोद पांडेय आदि मौजूद रहे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें