Buffalo Theft Thieves Steal Buffalo from Front of House in Dilippur पशुशाला में बंधी भैंस खोल ले गये चोर, Pratapgarh-kunda Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsPratapgarh-kunda NewsBuffalo Theft Thieves Steal Buffalo from Front of House in Dilippur

पशुशाला में बंधी भैंस खोल ले गये चोर

Pratapgarh-kunda News - पिपरी खालसा निवासी हरिओम मिश्रा की पशुशाला से रात में चोरों ने भैंस चुरा ली। घटना का पता बुधवार सुबह चला, जब पशुपालक ने पशुशाला की जांच की। हरिओम ने दिलीपपुर थाने में पुलिस से जांच की मांग की है।...

Newswrap हिन्दुस्तान, प्रतापगढ़ - कुंडाWed, 25 Dec 2024 05:07 PM
share Share
Follow Us on
पशुशाला में बंधी भैंस खोल ले गये चोर

रखहा, हिन्दुस्तान संवाद। घर के सामने बनी पशुशाला में बांधी गई भैंस को मंगलवार रात चोर खोल ले गए। सुबह जब घटना की जानकारी पशुपालक को हुई तो पीड़ित ने पुलिस को तहरीर देते हुए जांच पड़ताल करने की मांग की है।

दिलीपपुर थाना क्षेत्र के पिपरी खालसा निवासी हरिओम मिश्रा के घर के सामने उनकी पशुशाला स्थित है जिसमें गाय भैंस बांधी जाती है। रोज की तरह मंगलवार रात को जानवरों को बांधकर रखा गया था, आधी रात को अचानक डाला मैजिक से आए चोरों ने खूंटे में बंधी भैंस खोल ले गए। बुधवार सुबह जब पशुपालक ने पशुशाला की ओर देखा तो उन्हें घटना की जानकारी हुई। पीड़ित ने दिलीपपुर थाने में तहरीर देते हुए पुलिस से जांच पड़ताल करने कर चोरों का पता लगाने की मांग की है। एसओ दिलीपपुर दिवाकर सिंह ने कहा कि भैंस चोरी की तहरीर मिली है, पुलिस घटना की जांच पड़ताल कर रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।