कुंए में गिरी भैंस को सुरक्षित निकाला
कुंए में गिरी भैंस को बाहर निकालने के लिए ग्रामीण व फायर ब्रिगेड के कर्मचारियों को रेस्क्यू ऑपरेशन करना पड़ा। इसके बावजूद सफलता नहीं मिली तो जिला...

कुंए में गिरी भैंस को बाहर निकालने के लिए ग्रामीण व फायर ब्रिगेड के कर्मचारियों को रेस्क्यू ऑपरेशन करना पड़ा। इसके बावजूद सफलता नहीं मिली तो जिला मुख्यालय से क्रेन बुलाकर भैंस को पांच घंटे बाद सुरक्षित निकाला गया। हालांकि भैंस को गंभीर चोटें आ गई हैं।
पट्टी कोतवाली क्षेत्र के भदेवरा गांव निवासी केदारनाथ तिवारी घर से कुछ दूर पर पंपिंग सेट पर रहते हैं। वह अपने जानवरों को भी वहीं रखते हैं। सोमवार सुबह उनकी भैंस खूंटे को तोड़कर भागने लगी अचानक वह कुंए में जा गिरी। शोर-शराबे पर आसपास के लोग पहुंचे और डायल 112 पुलिस व फायर ब्रिगेड के अधिकारियों को सूचना दी। सूचना पर पहुंचे फायर ब्रिगेड के कर्मचारी व ग्रामीणों ने कई घंटे तक भैंस को बाहर निकालने का प्रयास करते रहे, लेकिन सफलता नहीं मिली। जिला मुख्यालय से क्रेन बुलाकर भैंस को बाहर निकाला गया। इससे ग्रामीणों ने राहत की सांस ली। भैंस को गंभीर चोटें आ गई है डॉक्टर उसका इलाज कर रहे हैं।
