टूटा रिकॉर्ड : डेढ़ दशक में नहीं हुई सितंबर में इतनी बारिश
बेल्हा में दो दिन से हो रही लगातार बारिश ने पिछले 15 वर्षों का रिकॉर्ड तोड़ दिया है। सनई अनुसंधान केंद्र के रिकॉर्ड के मुताबिक 24 घंटे में 240 मिमी...
प्रतापगढ़। बेल्हा में दो दिन से हो रही लगातार बारिश ने पिछले 15 वर्षों का रिकॉर्ड तोड़ दिया है। सनई अनुसंधान केंद्र के रिकॉर्ड के मुताबिक 24 घंटे में 240 मिमी हुई बरसात बीते 15 वर्षों में सितम्बर माह में होने वाली सबसे अधिक है। लगातार बारिश के कारण दो दिन से दिन-रात के तापमान में भी लगातार गिरावट दर्ज की जा रही है।
सनई अनुसंधान केंद्र के मौसम विज्ञानी देशराज मीणा के मुताबिक बीते 24 घंटों में हुई 240 मिली बारिश बीते 15 वर्षों में सितम्बर महीने में होने वाली सबसे अधिक बरसात है। इसके पहले वर्ष 2006 में सितंबर में बारिश हुई थी, लेकिन इतनी नहीं हुई थी। पूरे माह में सौ मिमी ही बरसात रिकॉर्ड की गई थी। लगातार बारिश होने से तापमान पर भी असर हुआ है। बुधवार को अधिकतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस के सापेक्ष गुरुवार को अधिकतम तापमान एक डिग्री लुढककर 26 डिग्री सेल्सियस पर आ गया। जबकि बुधवार को न्यूनतम तापमान 25.3 डिग्री सेल्सियस था जो गुरुवार को 24.5 डिग्री सेल्सियस पर आ गया। मौसम विज्ञानी के मुताबिक अगले 24 घंटे तक मौसम इसी तरह से बने रहने की संभावना है। तेज हवा के साथ बारिश की संभावना रहेगी।
शहर में सड़क से दुकानों तक पसरा रहा सन्नाटा
जिले में लगातार दो दिन से हो रही बरसात का असर गुरुवार को सड़क से दुकानों तक दिखा। अधिकतर दुकानों के ताले ही नहीं खुले। जो दुकानें खुली रहीं उन पर ग्राहक नहीं दिखे। दुकानदार दिनभर बैठकर ग्राहक का इंतजार करते दिखे। कमोवेश यही हाल सड़कों पर भी दिखा। जिन्हें बहुत जरूरी काम था वह छाता लेकर बाहर निकले, शेष लोग दिनभर घर में भी रहे।
रेलवे ट्रैक पर जलभराव, निकालते रहे पानी
जिले में लगातार दो दिन से बरसात होने के कारण रेलवे जंक्शन के रेल ट्रैक पर जलजमाव हो गया। सुबह से शाम तक कर्मचारी ट्रैक का पानी निकालने में जुटे रहे। हालांकि लगातार बारिश होने के कारण पूरे दिन ट्रैक पर पानी भरा दिखा।
