Hindi NewsUttar-pradesh NewsPratapgarh-kunda NewsBelha Municipality Board Meeting Discusses Development Cleanliness and Swadeshi Campaign

बैठक में विकास और स्वदेशी अभियान पर बनी सहमति

Pratapgarh-kunda News - प्रतापगढ़ के बेल्हा नगर पालिका परिषद की बैठक में नगर के चहुमुखी विकास, स्वच्छता, जल निकासी और स्वदेशी अभियान पर चर्चा की गई। सभी सभासदों ने हर घर स्वदेशी अभियान को नगर स्तर पर लागू करने का निर्णय...

Newswrap हिन्दुस्तान, प्रतापगढ़ - कुंडाMon, 13 Oct 2025 08:30 PM
share Share
Follow Us on
बैठक में विकास और स्वदेशी अभियान पर बनी सहमति

प्रतापगढ़, संवाददाता। नगर पालिका परिषद बेल्हा बोर्ड की बैठक में सोमवार को नगर के चहुमुखी विकास, स्वच्छता, जलनिकासी, प्रकाश व्यवस्था के साथ स्वदेशी अभियान पर विस्तार से चर्चा के बाद सर्वसम्मति से सहमति बनी। नगरपालिका बोर्ड की बैठक सोमवार को पालिका सभागार में अध्यक्ष प्रेमलता सिंह की अध्यक्षता में हुई। बैठक में भारत सरकार के अभियान हर घर स्वदेशी, घर-घर स्वदेशी पर सभासदों ने अपने विचार रखे। सर्वसम्मति से इस अभियान को नगर स्तर पर जन-जन तक पहुंचाने का निर्णय लिया गया। सभासदों ने कहा कि इससे बेल्हा नगर को आत्मनिर्भरता की दिशा में अग्रसर किया जा सकेगा। अध्यक्ष ने कहा कि नगर के सर्वांगीण विकास, स्वच्छता और आत्मनिर्भर भारत के संकल्प को साकार करने के लिए हमें मिलकर कार्य करना होगा।

सभी सभासद, अधिकारी और एवं कर्मचारियों ने नगर के विकास कार्यों को गति देने और जनता की सुविधाओं में सुधार लाने का संकल्प लिया। संचालन कर रहे नगरपालिका ईओ राकेश कुमार ने विकसित उत्तर प्रदेश के विजन डाक्यूमेंट में सम्मिलित मिशन, तीन प्रमुख थीम और चिह्नित 12 सेक्टरों पर प्रकाश डाला। अंत में अधिशाषी अधिकारी ने सदस्यों के प्रति आभार जताया। बैठक में उदयशंकर मिश्र, आशीष जायसवाल, धर्मशील शुक्ल, सुनील दुबे, बसंत लाल, योगेश सिंह, धीरज सिंह, कमला उमरवैश्य, निभा मौर्या, हेमलता सिंह सहित सभी सभासद मौजूद रहे।