ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश प्रतापगढ़ - कुंडाघर बैठे-बैठे बैकिंग लेनदेन और आसान

घर बैठे-बैठे बैकिंग लेनदेन और आसान

इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक के जरिए अब हर घर को डाकिया बैंक की सुविधा देंगे। घर बैठे अब खाता खुलवाने के साथ पांच हजार तक लेनदेन कर सकते हैं। यह बातें शनिवार को प्रधान डाकघर के द्वितीय तल पर इंडिया...

घर बैठे-बैठे बैकिंग लेनदेन और आसान
हिन्दुस्तान टीम,प्रतापगढ़ - कुंडाSun, 02 Sep 2018 12:08 AM
ऐप पर पढ़ें

इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक के जरिए अब हर घर को डाकिया बैंक की सुविधा देंगे। घर बैठे अब खाता खुलवाने के साथ पांच हजार तक लेनदेन कर सकते हैं। यह बातें शनिवार को प्रधान डाकघर के द्वितीय तल पर इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक शाखा का उद्घाटन करने के बाद सांसद कुंवर हरिवंश सिंह ने कहीं।

उन्होंने कहा कि इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक में लोग अपने मोबाइल फोन से मैसेज अथवा काल कर सकते हैं। इसके बाद डाकिया उनके घर जाकर पैसे का लेन-देन करेगा। सदर विधायक संगम लाल गुप्ता ने कहा कि अब बैंक की सारी सुविधाएं घर बैठे मिलेंगी। डीएम शम्भु कुमार, एसपी देवरंजन वर्मा ने भी विचार रखे। प्रवर डाक अधीक्षक केएस वाजपेयी ने कहा कि यह बैंक पूरी तरह से पेपरलेस है। इसमें खाता खुलवाने के लिए ग्राहक को सिर्फ अपना आधार कार्ड व पैन कार्ड साथ लाना होगा। उन्होंने बताया कि 31 दिसंबर तक जिले के सभी डाकघरों में इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक की सुविधा उपलब्ध होगी।

संचालन डॉ. श्याम शंकर शुक्ल ने किया। इस अवसर पर भाजपा जिलाध्यक्ष ओम प्रकाश त्रिपाठी, सौरभ सिंह, धर्मेंद्र मिश्र, नागेंद्र तिवारी, संदीप मिश्र, अभिषेक कुमार, शिवबदन सिंह आदि मौजूद रहे।

उद्घाटन का दिखाया गया लाइव वीडियो

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को सवा तीन बजे नई दिल्ली स्थित तालकटोरा स्टेडियम से इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक की 650 शाखाओं का बटन दबाकर उद्घाटन किया। प्रधान डाकघर में प्रधानमंत्री के उद्घाटन समारोह का लाइव वीडियो भी दिखाया गया।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें