Atteva Pension Save Platform Honors Officials for Excellence in Service सम्मान समारोह में पुरानी पेंशन बहाली का मुद्दा गूंजा, Pratapgarh-kunda Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsPratapgarh-kunda NewsAtteva Pension Save Platform Honors Officials for Excellence in Service

सम्मान समारोह में पुरानी पेंशन बहाली का मुद्दा गूंजा

Pratapgarh-kunda News - अटेवा पेंशन बचाओ मंच के पदाधिकारियों का सम्मान समारोह रविवार को आयोजित हुआ। इस अवसर पर बिहार ब्लॉक को प्रथम, लक्ष्मणपुर को द्वितीय और आसपुर देवसरा को तीसरा स्थान मिला। मुख्य अतिथि ज्योति शिखा मिश्रा...

Newswrap हिन्दुस्तान, प्रतापगढ़ - कुंडाSun, 29 Dec 2024 10:40 PM
share Share
Follow Us on
सम्मान समारोह में पुरानी पेंशन बहाली का मुद्दा गूंजा

अटेवा पेंशन बचाओ मंच के पदाधिकारियों की ओर से रविवार को गायघाट रोड स्थित मैरिज हाल में सम्मान समारोह हुआ। बेहतर कार्य करने वाले पदाधिकारियों को सम्मानित किया गया। उत्कृष्ट कार्य करने पर बिहार ब्लॉक को प्रथम, लक्ष्मणपुर को द्वितीय व आसपुर देवसरा को तीसरा स्थान मिला और पदाधिकारियों को सम्मानित भी किया गया। मुख्य अतिथि प्रदेश सह प्रभारी महिला प्रकोष्ठ ज्योति शिखा मिश्रा ने कहा कि पुरानी पेंशन बहाली व निजीकरण वापस हो। धीरे-धीरे देश की सभी सरकारी संस्थाओं का निजीकरण होता जा रहा है जो बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण है। जिलाध्यक्ष सीपी राव ने कहा कि मीडिया देश के प्रमुख स्तंभों में एक है। अध्यक्षता कर रहे मंडलीय महामंत्री डॉ. विनोद त्रिपाठी ने कहा कि अटेवा के संघर्षों और पुरानीपेंशन बहाली को मीडिया ने हमेशा प्रमुखता दी है। समारोह में लीलावती, अनिल पांडेय, राकेश कनौजिया, प्रकाश सरोज, राजेन्द्र वर्मा, धमे्रन्द्र सिंह, उदय सिंह आदि मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।