ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश प्रतापगढ़ - कुंडा ट्रैक्टर ड्राइवर पर रास्ते में हमला

ट्रैक्टर ड्राइवर पर रास्ते में हमला

घर से काम पर जा रहे युवक पर कुछ लोगों ने हमला कर दिया। पीटने के बाद उसे बाग में उठा ले गए। शोर सुनकर रास्ते से जा रहे गांव के लोग दौड़े तो हमलावर भाग निकले। परिजन घायल को पीएचसी ले गए। प्राथमिक उपचार...


ट्रैक्टर ड्राइवर पर रास्ते में हमला
Newswrapहिन्दुस्तान टीम,प्रतापगढ़ - कुंडाSun, 01 Nov 2020 03:50 PM
ऐप पर पढ़ें

घर से काम पर जा रहे युवक पर कुछ लोगों ने हमला कर दिया। पीटने के बाद उसे बाग में उठा ले गए। शोर सुनकर रास्ते से जा रहे गांव के लोग दौड़े तो हमलावर भाग निकले। परिजन घायल को पीएचसी ले गए। प्राथमिक उपचार के बाद भी हालत गंभीर होने पर डॉक्टरों ने रेफर कर दिया।

मानिकपुर थाना क्षेत्र के डंडौली का बनवारी लाल यादव (26) ट्रैक्टर ड्राइवर है। रविवार सुबह करीब सात बजे वह घर से काम पर जा रहा था। महवता चौराहे पर कुछ लोग पहले से घात लगाए बैठे थे। उसे देखते ही रोककर लाठी से हमला कर दिया। पीटने के बाद उसे कुछ दूर आम के बाग में उठा ले गए। शोरशराबा सुनकर उधर से गुजर रहे गांव के लोग दौड़े तो हमलावर उसे बाग में छोड़कर खेतों की ओर से भाग निकले। घटना की खबर मिलते ही परिजन और ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई। यूपी 112 को फोन किया तो पुलिस पहुंची। परिजनों संग बनवारी को पीएचसी ले गए। प्राथमिक उपचार के बाद भी उसकी हालत गंभीर होने पर डॉक्टरों ने रेफर कर दिया। परिजनों ने गांव के एक युवक को नामजद करते हुए कई अज्ञात के खिलाफ तहरीर दी है। एसओ सुभाष यादव का कहना है कि मामले की तहरीर मिली है जांच कराई जा रही है।

विधानसभा चुनाव 2023 के सारे अपड्टेस LIVE यहां पढ़े