स्टेडियम ट्रेनीज ने स्टेडियम ब्लू की टीम को दी शिकस्त
Pratapgarh-kunda News - भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के जन्मशताब्दी वर्ष के उपलक्ष्य में उत्तर प्रदेश में जूनियर क्रिकेट प्रतियोगिता आयोजित की गई। फाइनल में स्टेडियम ट्रेनीज ने 122 रन बनाकर जीत दर्ज की।...
भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री स्व. अटल बिहारी वाजपेयी जन्मशताब्दी वर्ष के उपलक्ष्य में उत्तर प्रदेश खेल निदेशालय के तत्वावधान में जूनियर वर्ग की जिलास्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिता 21 से 25 दिसम्बर तक आयोजित होनी थी। वर्षा होने से फाइनल मैच गुरुवार को खेला गया। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी स्टेडियम ट्रेनीज की टीम ने निर्धारित 20 ओवरों में 122 रन बनाया, जिसमें इमदाद ने 55 और अफजल ने 20 रनों का योगदान दिया, लक्ष्य का पीछे करने उतरी स्टेडियम ब्लू की टीम मात्र 15 ओवर में 107 रनों पर ढेर हो गई, स्टेडियम ब्लू की तरफ से सर्वाधिक 35 रन रेहान और अज़ान खान ने 32 रनों का योगदान दिया। उक्त प्रतियोगिता के समापन अवसर पर जिला कोषाधिकारी अनामिका सिंह ने विजेता और उप विजेता खिलाड़ियों को पुरस्कार और ट्रॉफी देकर सम्मानित किया। इस मौके पर बच्चों के अभिभावक हेमंत सिंह, अनुराग सिंह, जिला क्रिकेट के आयोजन सचिव दुर्गेश तिवारी, हैंडबॉल प्रशिक्षक सचिन शुक्ला, खेलो इंडिया हॉकी प्रशिक्षक आशुतोष सिंह, फुटबॉल प्रशिक्षक बुद्ध प्रकाश, कुश्ती प्रशिक्षक अरविंद कुमार मुख्य रूप से उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन पूर्व रणजी ट्रॉफी खिलाड़ी और क्रिकेट प्रशिक्षक आदित्य शुक्ला ने किया। यह जानकारी जिला खेल अधिकारी पूनम लता राज ने दी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।