ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश प्रतापगढ़ - कुंडाआर्य समाज का पांच दिवसीय वार्षिकोत्सव सम्पन्न

आर्य समाज का पांच दिवसीय वार्षिकोत्सव सम्पन्न

आर्य समाज के पांच दिवसीय वार्षिकोत्सव का समापन शुक्रवार को हवन-पूजन व प्रवचन के बाद किया गया। समापन में अतिथियों के साथ स्थानीय लोग मौजूद...

आर्य समाज का पांच दिवसीय वार्षिकोत्सव सम्पन्न
Newswrapहिन्दुस्तान टीम,प्रतापगढ़ - कुंडाFri, 11 Nov 2022 11:31 PM
ऐप पर पढ़ें

आर्य समाज के पांच दिवसीय वार्षिकोत्सव का समापन शुक्रवार को हवन-पूजन व प्रवचन के बाद किया गया। समापन में अतिथियों के साथ स्थानीय लोग मौजूद रहे।

सनातन धर्म, संस्कृति व आर्य समाज के उत्थान के लिए आयोजित आर्य समाज के पांच दिवसीय वार्षिकोत्सव के आखिरी दिन सुबह हवन पूजन किया गया। बाबागंज स्थित आर्य समाज मंदिर पर जुटे श्रद्धालुओं को सम्बोधित करते हुए वैदिक प्रवक्ता महेन्द्र पाल आर्य ने कहा कि सुविचार व संस्कार से मनुष्य समाज और परिवार दोनों का कल्याण होता है। प्रत्येक मनुष्य को अपने समाज और संस्कृति के प्रति जागरूक होना चाहिए। उन्होंने सनातन धर्म व संस्कृति की जानकारी के लिए आर्य समाज की पुस्तक सत्यार्थ प्रकाश पढ़ने की सलाह दी। यज्ञब्रह्मा विश्वब्रत शास्त्री ने भी श्रद्धालुओं को सम्बोधित किया। आयोजक ओमप्रकाश कसौधन, कृष्णलाल पटवा, सत्यप्रकाा कसौधन ने आभार व्यक्त किया। समापन में ओमप्रकाश गुप्ता, राजेश खंडेलवाल, जवाहरलाल बच्चा, रामेश्वर उमरवैश्य, सत्यप्रकाश गुप्ता, अतुलकुमार उमरवैश्य, विनय सिंह, नीतू जायसवाल, रीता बनर्जी आदि शामिल रहे।

यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।
हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें