एंटी रैबीज इंजेक्शन खत्म, भटक रहे लोग
जिला अस्पताल में एंटी रैबीज इंजेक्शन समाप्त हो गया है। ऐसे में जरूरतमंद परिसर में भटकते नजर आ रहे...
जिला अस्पताल में एंटी रैबीज इंजेक्शन समाप्त हो गया है। ऐसे में जरूरतमंद परिसर में भटकते नजर आ रहे हैं। सीएचसी, पीएचसी पर एंटी रैबीज इंजेक्शन नहीं होने से लोग जिला अस्पताल पहुंच जाते हैं लेकिन पिछले तीन दिन से यहां भी इंजेक्शन नहीं है। नतीजतन जरूरतमंद इसे मेडिकल स्टोर पर पैसे देकर खरीदने को मजबूर हैं। मंगलवार को भी ग्रामीण इलाके से कई लोग इंजेक्शन की तलाश करते मुख्यालय पहुंच गए और जिला अस्पाताल में भटकते रहे। आखिरकार निराश होकर घर लौटना पड़ा। इस बाबत सीएमएस डॉ. पीपी पांडेय ने बताया कि इंजेक्शन खत्म हो गया है। डिमांड भेजी गई है। शीघ्र ही आने के बाद इंजेक्शन लगाना शुरू दिया जाएगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।