Angry Residents Stop Boundary Wall Construction in Dalit Settlement रास्ते में दीवार बनाने का विरोध, बंद कराया काम, Pratapgarh-kunda Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsPratapgarh-kunda NewsAngry Residents Stop Boundary Wall Construction in Dalit Settlement

रास्ते में दीवार बनाने का विरोध, बंद कराया काम

Pratapgarh-kunda News - बाबा बेलखरनाथ धाम के दलित बस्ती में बाउंड्रीवॉल निर्माण का काम शुरू होते ही लोग आक्रोशित हो उठे। ग्रामीणों ने अवैध कब्जे का आरोप लगाते हुए पुलिस से शिकायत की। पुलिस ने निर्माण कार्य को रोक दिया और...

Newswrap हिन्दुस्तान, प्रतापगढ़ - कुंडाSun, 7 Sep 2025 05:59 PM
share Share
Follow Us on
रास्ते में दीवार बनाने का विरोध, बंद कराया काम

बाबा बेलखरनाथ धाम,हिन्दुस्तान संवाद। दलित बस्ती के रास्ते में बाउंड्रीवॉल बनाने का काम होते देख लोग आक्रोशित हो उठे। सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने काम बंद करा दिया। ग्रामीणों ने ग्राम सभा और आबादी की जमीन पर अवैध कब्जा रोकने की मांग की है। दिलीपपुर थानाक्षेत्र के पूरे सुजात बस्ती से सटी आबादी की भूमि पर चारों तरफ बाउंड्रीवॉल बनाई जाने लगी तो रास्ता बाधित होते देख लोगों में हड़कम्प मच गया। बिना नाप या पैमाइश के निर्माण का आरोप लगाते हुए लोग आक्रोशित हो उठे। ग्रामीण निर्माण का विरोध करने लगे। सूचना पर पहुंची पुलिस ने निर्माण कार्य बंद कराया।

लोगों का आरोप है कि आरोपियों ने बंजर सहित गांव सभा की जमीनों पर अवैध तरीके से कब्जा कर लिया है। बस्ती के लोगों का कहना है कि अब तक वह इसी जगह से अपने जानवरों को लेकर आते जाते थे। शादी विवाह के मौके पर भी यहीं से आना जाना था। लेकिन अब दीवार बना देने से उन्हें बहुत दिक्कत होगी। पीड़ित लोगों ने पूरे मामले में जांच कराए जाने की मांग करते हुए बंजर, ग्राम समाज और आबादी की भूमि को सुरक्षित करने की मांग की है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।