ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश प्रतापगढ़ - कुंडामानदेय न मिलने से नाराज ड्राइवरों ने खड़ी कर दी एम्बुलेंस

मानदेय न मिलने से नाराज ड्राइवरों ने खड़ी कर दी एम्बुलेंस

तीन माह का मानदेय नहीं मिलने से 108 व 102 एम्बुलेंस के ड्राइवर, ईएमटी नाराज चल रहे हैं। मंगलवार को आधा दर्जन ड्राइवरों ने जिला अस्पताल परिसर में एम्बुलेंस खड़ी कर...

मानदेय न मिलने से नाराज ड्राइवरों ने खड़ी कर दी एम्बुलेंस
हिन्दुस्तान टीम,प्रतापगढ़ - कुंडाTue, 31 Mar 2020 09:51 PM
ऐप पर पढ़ें

तीन माह का मानदेय नहीं मिलने से 108 व 102 एम्बुलेंस के ड्राइवर, ईएमटी नाराज चल रहे हैं। मंगलवार को आधा दर्जन ड्राइवरों ने जिला अस्पताल परिसर में एम्बुलेंस खड़ी कर दी। सभी ड्राइवर पुरानी इमरजेंसी के पास स्थित कार्यालय में पहुंचे। वहां स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने एम्बुलेंस सेवा संघ के जिलाध्यक्ष मधुकर सिंह को आश्वासन दिया कि जल्द ही मानदेय दिलाया जाएगा। इसके बाद ड्राइवर व कर्मचारी काम पर लौट आए।

सीएचसी बाबा बेलखरनाथ धाम के एम्बुलेंस चालकों ने बताया कि तीन महीने से मानदेय नहीं मिलने से वह भुखमरी की कगार पर हैं। इस बाबत कई बार कार्यदायी संस्था व प्रशासन को अवगत कराया गया लेकिन समाधान नहीं हो सका। इससे मंगलवार को चालक व एमटी एम्बुलेंस खड़ी कर अपने घर चले गए।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें