ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश प्रतापगढ़ - कुंडासीबीएसई बोर्ड परीक्षा : इंटर में अमन ने किया जिला टॉप

सीबीएसई बोर्ड परीक्षा : इंटर में अमन ने किया जिला टॉप

सीबीएसई बोर्ड की इंटर की परीक्षा का परिणाम गुरुवार दोपहर घोषित कर दिया गया। आइंस्टीन पब्लिक स्कूल के अमन वैश्य ने 478 अंक हासिल कर जिला टॉप किया है। दूसरे नंबर पर जवाहर नवोदय विद्यालय की ममता वर्मा व...

सीबीएसई बोर्ड परीक्षा : इंटर में अमन ने किया जिला टॉप
हिन्दुस्तान टीम,प्रतापगढ़ - कुंडाFri, 03 May 2019 12:21 AM
ऐप पर पढ़ें

सीबीएसई बोर्ड की इंटर की परीक्षा का परिणाम गुरुवार दोपहर घोषित कर दिया गया। आइंस्टीन पब्लिक स्कूल के अमन वैश्य ने 478 अंक हासिल कर जिला टॉप किया है। दूसरे नंबर पर जवाहर नवोदय विद्यालय की ममता वर्मा व तीसरे स्थान पर न्यू एंजिल्स सीनियर सेकेण्डरी के आयुष सिंह रहे। परीक्षा में 86.83 फीसदी परीक्षार्थी सफल हुए हैं।

सीबीएसई बोर्ड इंटर के परीक्षार्थियों का गुरुवार को दोपहर बाद रिजल्ट घोषित किया गया। 11 स्कूल के 1344 परीक्षार्थियों में से 1167 सफल हुए हैं। परीक्षा में 137 परीक्षार्थी फेल हो गए हैं जबकि 58 को कम्पार्टमेंट परीक्षा देनी होगी। जवाहर नवोदय विद्यालय नरायनपुर के 75 परीक्षार्थियों में 72 पास हुए हैं जबकि पांच फेल हुए हैं। आत्रेय एकेडमी के 111 परीक्षार्थियों में से 98 सफल हुए हैं जबकि 13 फेल हुए हैं। न्यू एंजिल्स सीनियर सेकेण्डरी स्कूल के 280 परीक्षार्थियों में से 270 सफल हुए हैं जबकि 10 फेल हुए हैं। एटीएल स्कूल के 122 परीक्षार्थियों में से 110 पास व 12 फेल हैं। डाल्फिन पब्लिक स्कूल के 198 परीक्षार्थियों में से 158 उत्तीर्ण व 40 फेल हैं। संगम इंटर नेशनल स्कूल के 174 परीक्षार्थियों में 136 पास व 38 फेल हैं। आइंस्टीन पब्लिक स्कूल लालगंज के 84 में से 80 पास हैं जबकि चार फेल हुए हैं। पंडित नागेश दत्त स्कूल लालगंज के 136 परीक्षार्थियों में 132 पास हैं जबकि चार फेल हुए हैं।

सेंट जेवियर्स स्कूल के 85 परीक्षार्थियों में से 58 पास हुए हैं जबकि 27 फेल हुए हैं। आश्रम पद्धति विद्यालय नरायनपुर के 32 बच्चों में से 16 पास हुए हैं। जमुना गुरुकुलम कालाकांकर के 47 बच्चों में से 39 पास हुए हैं जबकि आठ फेल हुए हैं।

58 को देनी होगी कम्पार्टमेंट परीक्षा

सीबीएसई बोर्ड के 58 परीक्षार्थियों को कम्पार्टमेंट परीक्षा देनी होगी। इनमें जवाहर नवोदय विद्यालय के पांच, आत्रेय एकेडमी के 8, न्यू एंजिल्स सीनियर सेकेण्डरी के 10, एटीएल के 12, सेंट जेवियर्स के 15 व जमुना गुरुकुलम कालाकांकर के 8 परीक्षार्थी शामिल हैं। बताया जाता है कि पखवारे भर बाद कम्पार्टमेंट परीक्षा इलाहाबाद में आयोजित की जाएगी।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें