ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश प्रतापगढ़ - कुंडातीन दिन बाद खुले बैंक, सुबह से मारामारी

तीन दिन बाद खुले बैंक, सुबह से मारामारी

तीन दिन बाद मंगलवार को बैंक शाखाएं खुलीं। लेनदेन व अन्य जरूरी काम निपटाने के लिए बड़ी संख्या में ग्राहक बैंक पहुंचे। बैंक खुलते ही मारामारी देखने को मिली। ग्राहकों की लंबी कतार देख कर्मचारियों का...

तीन दिन बाद मंगलवार को बैंक शाखाएं खुलीं। लेनदेन व अन्य जरूरी काम निपटाने के लिए बड़ी संख्या में ग्राहक बैंक पहुंचे। बैंक खुलते ही मारामारी देखने को मिली। ग्राहकों की लंबी कतार देख कर्मचारियों का...
1/ 2तीन दिन बाद मंगलवार को बैंक शाखाएं खुलीं। लेनदेन व अन्य जरूरी काम निपटाने के लिए बड़ी संख्या में ग्राहक बैंक पहुंचे। बैंक खुलते ही मारामारी देखने को मिली। ग्राहकों की लंबी कतार देख कर्मचारियों का...
तीन दिन बाद मंगलवार को बैंक शाखाएं खुलीं। लेनदेन व अन्य जरूरी काम निपटाने के लिए बड़ी संख्या में ग्राहक बैंक पहुंचे। बैंक खुलते ही मारामारी देखने को मिली। ग्राहकों की लंबी कतार देख कर्मचारियों का...
2/ 2तीन दिन बाद मंगलवार को बैंक शाखाएं खुलीं। लेनदेन व अन्य जरूरी काम निपटाने के लिए बड़ी संख्या में ग्राहक बैंक पहुंचे। बैंक खुलते ही मारामारी देखने को मिली। ग्राहकों की लंबी कतार देख कर्मचारियों का...
हिन्दुस्तान टीम,प्रतापगढ़ - कुंडाWed, 02 May 2018 01:07 AM
ऐप पर पढ़ें

तीन दिन बाद मंगलवार को बैंक शाखाएं खुलीं। लेनदेन व अन्य जरूरी काम निपटाने के लिए बड़ी संख्या में ग्राहक बैंक पहुंचे। बैंक खुलते ही मारामारी देखने को मिली। ग्राहकों की लंबी कतार देख कर्मचारियों का पसीना छूट गया।

अप्रैल के अंतिम शनिवार, इसके बाद रविवार और सोमवार को बुद्ध पूर्णिमा होने से बैंक शाखाएं बंद रहीं। हालांकि रविवार को एसबीआई की शाखाएं खुली थीं। मंगलवार को बैंक शाखाएं खुली तो पैसा जमा करने और निकलने के लिए ग्राहकों की भीड़ उमड़ पड़ी। भारतीय स्टेट बैंक की मुख्य शाखा में जमा और निकासी काउंटर पर सुबह साढ़े 10 बजे ही लंबी कतार लगी थी। इसी तरह राजा प्रताप बहादुर पार्क स्थित बैंक ऑफ बड़ौदा, जिला महिला अस्पताल के सामने बड़ौदा उत्तर प्रदेश क्षेत्रीय ग्रामीण समेत अन्य बैंक शाखाओं में अपराह्न तीन बजे तक लेनदेन के लिए लाइन लगी रही।

एटीएम के बाहर लंबी लाइन :

अंबेडकर चौराहा, बाबागंज, सिविल लाइंस में लगे एटीएम में ग्राहकों की सुबह से लंबी लाइन लगी रही। तेज धूप में खड़े लोग अपनी बारी आने का इंतजार करते रहे। शहर में कई जगह एटीएम दिनभर बंद भी रहे। रुपये निकालने के लिए लोगों को काफी परेशान होना पड़ा।

इनका कहना है

बैंकों में कैश उपलब्ध कर दिया गया है। तीन दिन की छुट्टी होने के कारण भीड़ का भी दबाव था। एक-दो दिन में सब कुछ सामान्य हो जाएगा।

निर्मल कुमार गुप्ता

मुख्य शाखा प्रबंधक, एसबीआई

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें