ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश प्रतापगढ़ - कुंडाखेत में बना गहरा गड्ढा, ग्रामीण अचंभित

खेत में बना गहरा गड्ढा, ग्रामीण अचंभित

बाबा बेलखरनाथ धाम ब्लॉक के मरुआन में बुधवार की सुबह लोगों को अचंभित करने वाली थी। एक खेत में करीब 4 फीट की गोलाई में 20 फीट गहरा गड्ढा बना...

खेत में बना गहरा गड्ढा, ग्रामीण अचंभित
हिन्दुस्तान टीम,प्रतापगढ़ - कुंडाThu, 10 Sep 2020 03:42 AM
ऐप पर पढ़ें

बाबा बेलखरनाथ धाम ब्लॉक के मरुआन में बुधवार की सुबह लोगों को अचंभित करने वाली थी। एक खेत में करीब 4 फीट की गोलाई में 20 फीट गहरा गड्ढा बना है।

मरुआन में बुधवार सुबह उदय प्रताप सिंह के खेत में ग्रामीणों ने 4 फीट गोलाई का गहरा गड्ढा देखा तो उन्हें अपनी आंखों पर विश्वास नहीं हुआ। गड्ढे में करीब 10 फीट नीचे पानी भी दिखाई दे रहा है। धीरे-धीरे यह बात पूरे इलाके में फैल गई। दूरदराज के लोग भी जल स्रोत को देखने आने लगे। उदय प्रताप की मानें तो उसके खेत में न तो कभी कुंआ था और न ही नलकूप। उस जगह कभी बोरिंग भी नहीं कराई गई थी। ऐसे में वहां मौजूद हर चेहरा हैरान था कि आखिर खेत में अचानक इतना गहरा गड्ढा कैसे बन गया।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें