ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश प्रतापगढ़ - कुंडासई नदी पर दस करोड़ की लागत से बनेगा पुल

सई नदी पर दस करोड़ की लागत से बनेगा पुल

रामपुर खास में साकेत नगर-तुलसीराम का पुरवा में सई नदी पर पुल बनेगा। इससे दो जनपदों के लोगों को आवागमन में सहूलियम...

सई नदी पर दस करोड़ की लागत से बनेगा पुल
हिन्दुस्तान टीम,प्रतापगढ़ - कुंडाFri, 25 Jun 2021 03:40 PM
ऐप पर पढ़ें

लालगंज। हिन्दुस्तान संवाद

रामपुर खास में साकेत नगर-तुलसीराम का पुरवा में सई नदी पर पुल बनेगा। इससे दो जनपदों के लोगों को आवागमन में सहूलियम मिलेगी। राज्य सेतु निगम की ओर से बनने वाले इस पुल का बजट दस करोड़ रुपये से अधिक है। इलाके के लोगों की दूरी कम हो जाएगी।

प्रतापगढ़ के मुस्तफाबाद से रायबरेली जनपद के साकेत नगर तुलसीराम का पुरवा के मध्य सई नदी पर बनने वाले इस पुल के लिए लंबे समय से मांग उठाई जा रही थी। क्षेत्रीय विधायक एवं कांग्रेस विधानमण्डल दल की नेता आराधना मिश्रा (मोना) ने सई नदी पर पुल बनने के लिए प्रस्ताव किया था। राज्य सरकार की ओर से पुल निर्माण की मंजूरी मिल गई है। जिले के अफसरों से रिपोर्ट तलब की गई है। प्रस्तावित पुल के निर्माण स्थल का बुधवार देर शाम ग्रामीणों के साथ निरीक्षण किया। पुल के बन जाने से सई नदी के दोनों ओर बसे प्रतापगढ़ और रायबरेली के दर्जनभर गांवों के लोगों की राह आसान हो जाएगी। रैया, ओरी का पुरवा, कसिहा, सिरसिरा, गोसाईं का पुरवा, बोधी का पुरवा, महेशपुर, चौहान का पुरवा, गाजीपुर, हुसैनी का पुरवा, गजाधर का पुरवा आदि गांवों की करीब 75 हजार की आबादी इससे लाभांवित होगी। प्रस्तावित निर्माणाधीन पुल के स्थलीय निरीक्षण के दौरान वरिष्ठ कांग्रेस के नेता प्रमोद तिवारी ने शीघ्र ही पुल निर्माण का कार्य शुरू होने का स्थानीय लोगों को भरोसा दिलाया।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें