ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश प्रतापगढ़ - कुंडा984 स्वास्थ्यकर्मियों ने लगवाया टीके का दूसरा डोज

984 स्वास्थ्यकर्मियों ने लगवाया टीके का दूसरा डोज

जिले के छह केन्द्र पर शुक्रवार को 984 स्वास्थ्यकर्मियों ने कोरोना टीके का दूसरा डोज लगवाया। इससे पहले 15 फरवरी को जिले के 126 स्वास्थ्यकर्मियों को...

984 स्वास्थ्यकर्मियों ने लगवाया टीके का दूसरा डोज
हिन्दुस्तान टीम,प्रतापगढ़ - कुंडाFri, 19 Feb 2021 10:51 PM
ऐप पर पढ़ें

जिले के छह केन्द्र पर शुक्रवार को 984 स्वास्थ्यकर्मियों ने कोरोना टीके का दूसरा डोज लगवाया। इससे पहले 15 फरवरी को जिले के 126 स्वास्थ्यकर्मियों को टीके का दूसरा डोज लगाया गया था। ऐसे में अब तक कुल 1110 स्वास्थ्यर्मी दूसरा डोज लगवा चुके हैं।

शुक्रवार को 22 स्वास्थ्यकर्मी टीके के दूसरे डोज से वंचित रह गए। हालांकि 15 फरवरी को दूसरे डोज से वंचित रहे 27 स्वास्थ्यकर्मियों ने अलग-अलग केन्द्र पर टीका लगवाया। शुक्रवार को जिला महिला अस्पताल केन्द्र पर चिह्नित किए गए 181 के सापेक्ष 201 स्वास्थ्यकर्मी (20 वंचित शामिल), जिला अस्पताल में 167 के सापेक्ष 162, सीएचसी कुंडा में 187 के सापेक्ष 160, रानीगंज में 191 के सापेक्ष 176, पट्टी में 84 के सापेक्ष 91 (सात वंचित शामिल) व लालगंज में 196 के सापेक्ष 194 स्वास्थ्यकर्मी ने टीके का दूसरा डोज लगवाया। सीएमओ डॉ. अरविंद कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि टीका लगवाने वालों पर कोई विपरीत प्रभाव नहीं दिखा।

22 को वंचित फ्रंटलाइनकर्मियों को लगेगा टीका : सीएमओ ने बताया कि 22 फरवरी को जिले के 19 केंद्रों पर टीकाकरण किया जाएगा। इस दिन सभी केन्द्र पर अब तक टीके से वंचित रहे फ्रंटलाइन कर्मचारियों का टीकाकरण किया जाएगा।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें