जिलाधिकारी ने जिले में कोरोना पॉजिटिव मरीज मिलने पर 86 स्थान सील करते हुए सामान्य गतिविधियों पर प्रतिबंध लगा दिया है। प्रतिबंधों का पालन कराने के लिए सभी जगह मजिस्ट्रेट की तैनाती की गई है।
जिलाधिकारी डॉ रूपेश कुमार ने बताया कि इस बीच शहर के सब्जी मंडी स्थित डॉक्टर खान क्लीनिक के सामने, बाघराय के जमलामऊ, पूरे ओझा, कंपनी गार्डन के सामने, भुपियामऊ रेलवे क्रॉसिंग के पास, मांधाता के पर्वतपुर, आसपुर देवसरा के ढाढर, कंधई के सकरा, गोलापुर, कोहंडौर के पूरे बसई, धरौली, महेशगंज के जगापुर, रायगढ़, शहर के देवकली मोड़, उदयपुर के नसीरपुर, पट्टी के श्रीनाथ पुर, लालगंज के रामपुर बावली, सराय नारायण सिंह, कुंडा के लरु, खेमी पुर, अत्ता नगर, परेवा नारायणपुर, सांगीपुर दर्रा, कुआंसी, जेठवारा थाने के पास, मिश्र दयालपुर हथिगवां, लक्ष्छीपुर बिहार, रामपुर गौरी सदर, रतनपुर महेशपुर, वंदनपुर राजगढ़, सराय भीमसेन, आलापुर, रूपापुर ग्राम प्रधान के घर के पास, जिला जेल के पीछे, शीतला गंज, चंदौका, मदुरा रानीगंज, कजियाना सिटी कस्बा, पीरा नगर, गडौरी कला, सूडेमऊ, दरियापुर कोट, श्याम बिहारी गली चौक, दोनई पट्टी, शुकुलपुर डाक बंगले के सामने, पूरे भइया, नया माल गोदाम रोड, पूरे खांडे राय, खैराती रोड, तिलौरी, शेखपुर रानीगंज, देवली, वाजिदपुर सैफाबाद, बलीपुर पश्चिम, शिवराजपुर, अफीम कोठी, सदर विधायक के घर के पास पूरे ईश्वर नाथ, कटैया नेवादा, पूरे स्वामी दास, आसलपुर, सेनानी नगर नारायण बाल विद्या मंदिर के पास, सोनार मोहल्ला सिटी, तेलिया चौराहा, सरूआ विश्वनाथ गंज, कोहंडौर बाजार, तार डीह अंतू, संग्रामगढ़ गोंड़े, भगवा चुंगी पुलिस चौकी के बगल, गाबी महुआ वन, कायस्थ पट्टी रानीगंज, स्टेडियम के पास करनपुर, ताला, पूरे डींगुर सिंह का पुरवा, हीरागंज चौराहे के पास, विवेक नगर सेंट जॉन्स स्कूल के पास, बहुचरा, मोहनगंज बाजार के पास बड़े पुरवा, पूरे केशवराय, गोगौर दुबान, सरैया, पड़वा नसीरपुर, कोटिया, रानीगंज कैथौला पीएचसी के बगल, टीपी कॉलेज के सामने, बैजलपुर अमरगढ़ और चंदेलन का पुरवा में कोरोना पॉजिटिव मरीज पाए गए हैं। संक्रमण बढ़ने से रोकने के लिए सभी जगह को अस्थाई रूप से 14 दिन के लिए सील कर सामान्य गतिविधियां प्रतिबंधित कर दी गई हैं। प्रतिबंधों का पालन कराने के लिए सभी जगह मजिस्ट्रेट की तैनाती की गई है।