ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश प्रतापगढ़ - कुंडा64 फीसदी परीक्षार्थियों ने छोड़ी एलटी ग्रेड की परीक्षा

64 फीसदी परीक्षार्थियों ने छोड़ी एलटी ग्रेड की परीक्षा

जिले के 11 केंद्रों पर एलटी ग्रेड शिक्षक भर्ती परीक्षा रविवार को शांतिपूर्ण तरीके से हुई। इसमें 64 फीसदी परीक्षार्थी अनुपस्थित...

64 फीसदी परीक्षार्थियों ने छोड़ी एलटी ग्रेड की परीक्षा
हिन्दुस्तान टीम,प्रतापगढ़ - कुंडाSun, 29 Jul 2018 11:46 PM
ऐप पर पढ़ें

जिले के 11 केंद्रों पर एलटी ग्रेड शिक्षक भर्ती परीक्षा रविवार को शांतिपूर्ण तरीके से हुई। इसमें 64 फीसदी परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे।

लोक सेवा आयोग की ओर से जिले के 11 केंद्रों पर रविवार को साढे़ 11 से डेढ़ बजे तक परीक्षा होनी थी। इसमें 5088 परीक्षार्थियों को शामिल होना था लेकिन 1803 परीक्षार्थी ही शामिल हुए। 3285 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। बृजेंद्र इंटर कालेज कोहंडौर के अलावा सभी परीक्षा केंद्र शहर के ही थे। बारिश के बीच परीक्षार्थी सुबह 10 बजे से ही परीक्षा केंद्रों पर पहुंचने लगे थे। सभी परीक्षा केंद्र पर पर्यवेक्षक के साथ ही स्टेटिक मजिस्ट्रेट की भी तैनाती की गई थी। सभी केंद्र पर सुरक्षा व्यवस्था के लिए पुलिस बल तैनात था। लोक सेवा आयोग की ओर से भेजे गए प्रभारी संजय सिंह ने बताया कि जिले के सभी केंद्र पर परीक्षा शांतिपूर्ण रही।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें