ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश प्रतापगढ़ - कुंडाएसटीएफ के हत्थे चढ़ा हत्या व लूट में फरार 50 हजार का इनामी

एसटीएफ के हत्थे चढ़ा हत्या व लूट में फरार 50 हजार का इनामी

फरार चल रहे 50 हजार रुपये के इनामी बदमाश को एसटीएफ की प्रयागराज यूनिट ने सोमवार को गिरफ्तार कर लिया। उसके पास एक तमंचा व 3 कारतूस बरामद हुए। वह...

एसटीएफ के हत्थे चढ़ा हत्या व लूट में फरार 50 हजार का इनामी
हिन्दुस्तान टीम,प्रतापगढ़ - कुंडाTue, 03 Aug 2021 05:10 AM
ऐप पर पढ़ें

प्रतापगढ़। संवाददाता

फरार चल रहे 50 हजार रुपये के इनामी बदमाश को एसटीएफ की प्रयागराज यूनिट ने सोमवार को गिरफ्तार कर लिया। उसके पास एक तमंचा व 3 कारतूस बरामद हुए। वह हत्या, लूट व जानलेवा हमले के मुकदमे में वांछित था।

अमेठी के संग्रामपुर निवासी रज्जन सोनी अपने साथी अजय वर्मा निवासी गहरौली थाना कोहंडौर के साथ 29 मई 2021 की रात भंगवा से लौट रहा था। नया माल गोदाम रोड रेलवे क्रॉसिंग के बाद बाइक सवार बदमाशों ने दोनों को गोली मारकर उनके पास मौजूद रुपये लूट ले गए थे। इलाज के दौरान अजय की मौत हो गई थी। पुलिस की छानबीन में परवेज निवासी चिलबिला दसियापुर का नाम प्रकाश में आया लेकिन वह फरार चल रहा था। उसकी गिरफ्तारी पर पुलिस ने 50 हजार रुपये का इनाम घोषित किया था। एसटीएफ प्रयागराज यूनिट के सीओ नावेन्दु के निर्देश पर एसटीएफ टीम उसकी टोह ले रही थी। एसटीएफ के हेडकांस्टबिल साजिद को सोमवार को पता चला कि परवेज चिलबिला रेलवे स्टेशन के पास मौजूद है। एसटीएफ टीम ने घेराबंदी कर उसे गिरफ्तार कर नगर कोतवाली में दाखिल कर दिया। पूछताछ में परवेज ने बताया कि अजय व रज्जन खजुरनी गांव में जुआ खेलने जाते थे। 29 मई को खजुरनी में जुए की फड़ नहीं सजी तो अजय व रज्जन लौट रहे थे। परवेज अपने साथियों आदित्य गुप्ता, पुनीत प्रजापति, अभय सिंह उर्फ अभी राजपूत व अकील निवासीगण प्रतापगढ़ के साथ जुए की फड़ लूटने गया था। जुए की फड़ न लगने पर रज्जन व अजय को गोली मारकर लूट लिया। इसके बाद उसने गुजरात व महाराष्ट्र में फरारी काटी। उसके चारों साथी जेल भेजे जा चुके हैं। परवेज फरार था।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें