ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश प्रतापगढ़ - कुंडा'सरकार बताए स्विस बैंक में जमा हजारों करोड़ रुपये किसका'

'सरकार बताए स्विस बैंक में जमा हजारों करोड़ रुपये किसका'

कांग्रेस कार्यसमिति के सदस्य प्रमोद तिवारी ने कहा कि विदेशों में जमा कालाधन लाने के नाम पर सत्ता हथियाने वाली मोदी सरकार महंगाई और भ्रष्टाचार के...

'सरकार बताए स्विस बैंक में जमा हजारों करोड़ रुपये किसका'
हिन्दुस्तान टीम,प्रतापगढ़ - कुंडाSat, 19 Jun 2021 08:50 PM
ऐप पर पढ़ें

कांग्रेस कार्यसमिति के सदस्य प्रमोद तिवारी ने कहा कि विदेशों में जमा कालाधन लाने के नाम पर सत्ता हथियाने वाली मोदी सरकार महंगाई और भ्रष्टाचार के मुद्दे पर पूरी तरह फेल हो गई है। प्रमोद शनिवार को लालगंज स्थित कैम्प कार्यालय पर पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। उन्होंने कहा कि वर्ष 2014 में भाजपा विदेशों में जमा काला धन वापस लाकर प्रत्येक भारतीय के खाते में 15-15 लाख रुपये देने के वादे एवं महंगाई व भ्रष्टाचार पर रोक लगाने के नाम पर सत्ता में आई थी। लेकिन आंकड़े बताते हैं कि मोदी सरकार में भ्रष्टाचार और महंगाई कम होने की बजाय और तेजी से बढ़ी हैं। स्विस बैंक में जमा छह हजार करोड़ पर हल्ला मचाने वाली भाजपा सरकार को श्वेत पत्र जारी कर यह बताना चाहिए कि छह हजार करोड़ से बढ़कर यह धनराशि 12 हजार 700 करोड़ रुपये कैसे पहुंच गई। प्रमोद ने सवाल उठाते हुए कहा कि विदेश में जमा यह धनराशि कहीं कोरोना काल में ऑक्सीजन और वैक्सीन विदेशों को बेचने वालों की तो नहीं है। इसलिए जरूरी है कि सरकार स्विस बैंक में जमा धन को सार्वजनिक करके बताए कि किसका है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें