ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश प्रतापगढ़ - कुंडा33 केवी लाइन ब्रेक डाउन होने से चार दर्जन गांवों की बिजली गुल

33 केवी लाइन ब्रेक डाउन होने से चार दर्जन गांवों की बिजली गुल

गुरुवार की शाम हल्की हवा के साथ हुई बारिश ने जर्जर बिजली व्यवस्था की पोल खोलकर रख दी। 33 केवी लाइन ब्रेक डाउन होने के कारण हरीपुर बरदैता विद्युत उपकेंद्र से जुड़े करीब चार दर्जन गांवों की बिजली गुल हो...

33 केवी लाइन ब्रेक डाउन होने से चार दर्जन गांवों की बिजली गुल
हिन्दुस्तान टीम,प्रतापगढ़ - कुंडाThu, 20 Sep 2018 11:45 PM
ऐप पर पढ़ें

गुरुवार की शाम हल्की हवा के साथ हुई बारिश ने जर्जर बिजली व्यवस्था की पोल खोलकर रख दी। 33 केवी लाइन ब्रेक डाउन होने के कारण हरीपुर बरदैता विद्युत उपकेंद्र से जुड़े करीब चार दर्जन गांवों की बिजली गुल हो गई। इससे रातभर करीब पचास हजार लोग अंधेरे में रहे।

गुरुवार शाम करीब छह बजे हल्की हवा के साथ हुई बरसात के दौरान अचानक हरीपुर बरदैता विद्युत उपकेंद्र की 33 केवी लाइन ब्रेकडाउन हो गई। इससे उपकेंद्र से जुड़े सरायमधई, सरमा, बिरौती, समोगरा, होशियारपुर, मकरा मनभवना, बेसार, दाउदपुर, बंधवा बाजार, बहुता, सलाहपुर, डेईडीह धौरहरा, हरीपुर बरदैता, पूरेबसंन, पहाड़ा मुरार पट्टी, रमईपुर दिशिनी, लालगंज बाजार सहित करीब चार दर्जन गांवों की बिजली गुल हो गई। बरसात थमने के बाद रात में विद्युत कर्मियों ने पेट्रोलिंग को लेकर हाथ खड़े कर दिए। इससे उपकेंद्र से संबंधित गांवों के करीब पचास हजार लोग रात भर अंधेरे में डूबे रहे। गांव और गलियों में अंधेरा पसरा रहा। बिजली न आने से मच्छरों के प्रकोप से लोग रात भर सो नहीं सके।

इनका कहना है

33 केवी लाइन ब्रेक डाउन के कारण आपूर्ति बाधित है। रात में फॉल्ट दूर कर पाना संभव नहीं है। शुक्रवार सुबह पेट्रोलिंग के बाद फॉल्ट दूर करा कर आपूर्ति बहाल कर दी जाएगी।

संदीप कुमार

जेई, विद्युत उपकेंद्र हरीपुर बरदैता।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें