ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश प्रतापगढ़ - कुंडा110 में से निस्तारण एक भी नहीं

110 में से निस्तारण एक भी नहीं

तहसील में आयोजित संपूर्ण समाधान दिवस में एसडीएम की नामौजूदगी में तहसीलदार रानीगंज दिनेश मिश्र ने सुनवाई शुरू की। किन्तु अधिवक्ताओं के भारी विरोध के कारण उन्हें हटना पड़ा। तब तक एडीएम सोमदत्त मौर्य...

110 में से निस्तारण एक भी नहीं
हिन्दुस्तान टीम,प्रतापगढ़ - कुंडाTue, 19 Jun 2018 11:09 PM
ऐप पर पढ़ें

तहसील में आयोजित संपूर्ण समाधान दिवस में एसडीएम की नामौजूदगी में तहसीलदार रानीगंज दिनेश मिश्र ने सुनवाई शुरू की। किन्तु अधिवक्ताओं के भारी विरोध के कारण उन्हें हटना पड़ा। तब तक एडीएम सोमदत्त मौर्य पहुंच गए। उन्होंने अधिवक्ताओं से वार्ता कर सुनवाई शुरू की। इस दौरान कुल 110 प्रार्थना पत्र आए किन्तु निस्तारण एक भी नही हो सका। सम्बंधित विभाग को निस्तारण के लिए प्रेषित कर दिया गया।

महज एक का समाधान

प्रतापगढ़। सदर तहसील में संपूर्ण समाधान दिवस में मंगलवार को विभिन्न विभागों से सम्बंधित कुल 78 शिकायतें दर्ज कराई गईं। उसमें से महज एक शिकायत का निस्तारण मौके पर किया जा सका। शेष शिकायतें सम्बंधित विभाग प्रमुखों को निस्तारित करने के लिए दी गई हैं। संपूर्ण समाधान दिवस की अध्यक्षता सदर एसडीएम सत्यप्रकाश सिंह ने की।

महज छह शिकायतें सुलझीं

पट्टी। तहसील सभागार में मंगलवार को एसडीएम जेपी मिश्र की अध्यक्षता में संपूर्ण समाधान दिवस हुआ। 72 शिकायती पत्र आए। मात्र छह का ही मौके पर निस्तारण हो सका। तहसीलदार अजीत कुमार सिंह, नायब तहसीलदार राज कपूर, पृथ्वी गंज चौकी प्रभारी बालकिशुन, जेई विद्युत विभाग संदीप कुमार, एनपीआरसी हरीराम, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की पीएलवी रामप्रकाश पांडेय आदि मौजूद रहे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें