मारपीट की घटनाओं में कुल 11 लोग घायल हो गए। कुंडा के जमेठी की नीलम (14) पुत्री मुन्ना व उसकी मां रिया (37) को पड़ोसियों ने रंजिश में मारपीट कर घायल कर दिया। कल्याणपुर की सुमन देवी (28) पत्नी राजेंद्र मारपीट में घायल हो गई। पश्चिम का पुरवा दहगेंरी जमालपुर गांव में जमीन की रंजिश में दो पक्षों में मारपीट हुई। इसमें एक पक्ष से राजकुमार (35) पुत्र दयाराम उसके भाई धनंजय (45), रामचंद्र (30) घायल हुए। दूसरे पक्ष से राहुल (12), सुंदरदेवी (60), रामफेर (62) उसकी बेटी प्राची देवी (15), बेटे लाल बाबू (26) घायल हुए। परिजनों ने सभी घायलों को सीएचसी में भर्ती कराया और पुलिस को मामले की नामजद तहरीर दी।
अगली स्टोरी