ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश प्रतापगढ़ - कुंडारोडवेज के 11 चालकों की नजर निकली कमजोर

रोडवेज के 11 चालकों की नजर निकली कमजोर

सड़क सुरक्षा सप्ताह के पांचवें दिन मंगलवार को परिवहन विभाग की ओर से रोडवेज डिपो परिसर में नेत्र शिविर का आयोजन किया...

रोडवेज के 11 चालकों की नजर निकली कमजोर
हिन्दुस्तान टीम,प्रतापगढ़ - कुंडाTue, 28 Sep 2021 05:01 PM
ऐप पर पढ़ें

प्रतापगढ़। सड़क सुरक्षा सप्ताह के पांचवें दिन मंगलवार को परिवहन विभाग की ओर से रोडवेज डिपो परिसर में नेत्र शिविर का आयोजन किया गया। इसमें रोडवेज डिपो के 54 चालकों का नेत्र परीक्षण राजकीय मेडिकल कॉलेज के चिकित्सक डॉ. विवेक त्रिपाठी ने किया। जांच के बाद उन्होंने 11 चालकों की आंख की रोशनी मानक से कम बताई। इसके लिए उन्होंने चालकों को चश्मा लगाने की सलाह दी। इसके अलावा सात चालकों को दवा दी गई। चालकों को जागरूक करते हुए एआरटीओ सुशील कुमार मिश्र ने कहा कि आपके कंधों पर खुद के साथ सैकड़ों यात्रियों को सुरक्षित घर पहुंचाने की जिम्मेदारी रहती है। ऐसे में हमेशा वाहन नियंत्रित गति से ही चलाएं। नशे की हालत में किसी भी दशा में वाहन न चलाएं। इस दौरान एआरएम रोडवेज पीके कटियार, पीटीओ दिनेश शर्मा, सुरेश कुमार मिश्र, गुलाबचन्द्र, विजय यादव, आनंद कुमार, सर्वेश्वर उपाध्याय आदि मौजूद रहे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें