आधी रात के बाद पुलिस ने तिराहे पर रोका डीसीएम, ड्राइवर को खींचकर उतारा; बरसाईं लाठियां
रात में करीब 2 बजे गोरखपुर के कौड़ीराम के पास पुलिस ने डीसीएम को रोक लिया। वीडियो में दिख रहा है कि पुलिस के बैरिकेडिंग लगाते ही ड्राइवर ने डीसीएम को रोक दिया। इसके बाद पुलिस टीम ड्राइवर पर टूट पड़ी।

गोरखपुर के बांसगांव क्षेत्र में एक डीसीएम चालक को आधी रात के बाद बैरिकेडिंग लगाकर रोकने और फिर पुलिस द्वारा पिटाई करने का मामला सामने आया है। घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। इसका वीडियो रविवार को सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। हालांकि ‘लाइव हिन्दुस्तान’ वायरल वीडियो की सत्यता की पुष्टि नहीं करता है।
वीडियो में दिख रहा है कि पुलिस टीम ड्राइवर पर डंडे बरसा रही है। ट्रक के रुकते ही ड्राइवर को पिटाई करते हुए खींचकर नीचे उतारा गया। फिर नीचे जमकर पीटा गया। बाद में पुलिस ने ट्रक ड्राइवर का शांतिभंग में चालान कर दिया और एसडीएम ने 14 दिन की न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया। इस मामले में पुलिस अफसरों का कहना है कि ट्रक ड्राइवर एक बाइक सवार को टक्कर मारकर भाग रहा था। पुलिस ने रोकने की कोशिश की तो उसने डीसीएम चढ़ाने की कोशिश की। लेकिन, पुलिस के पिटाई करने के सवाल पर सभी चुप्पी साध ले रहे हैं।
आजमगढ़ जिले के भगवानपुर थाना क्षेत्र के तरवा निवासी ड्राइवर मनोज कुमार डीसीएम से वाराणसी की एक फर्म से सीमेंट लोड करके गोरखपुर के लिए आ रहा था। शनिवार की रात में करीब दो बजे कौड़ीराम के पास गोरखपुर के बांसगांव क्षेत्र में पुलिस ने उसे रोक लिया। वीडियो में दिख रहा है कि पुलिस के बैरिकेडिंग लगाते ही ड्राइवर ने डीसीएम को रोक दिया पुलिस टीम ड्राइवर पर टूट पड़ी।
घटना की चार वजहें सामने आईं
घटना की चार वजहें सामने आई हैं। पहले बताया गया कि नकली सीमेंट की सूचना पर पुलिस ने ट्रक ड्राइवर को रोका तो दूसरी यह कि वह एक बाइक सवार को टक्कर मारकर भाग रहा था। तीसरी, वह टोल बचाने के लिए कस्बे में घुस गया था, वहीं, बाद में यह भी सामने आने लगा कि जाम रोकने के लिए ट्रक को कस्बे के अंदर आने से रोका जा रहा था। वह बैरिकेडिंग तोड़कर घुस आया था। अब इन चारों वजहों में सच्चाई जो भी रही हो, लेकिन पुलिस ने जिस तरह से पिटाई की है, उसे कहीं से सही नहीं ठहराया जा सकता है।
वीडियो कहां से वायरल हुआ, इसकी जांच
ड्राइवर के ट्रक से उतरने से पहले ही पुलिस ने डंडा चलाया। जैसे ही ड्राइवर नीचे उतरा पुलिस वाले बेरहमी से पिटाई करने लगे। इस दौरान यह भी भूल गए कि पास में कई दुकानों पर सीसीटीवी कैमरे लगे हैं। पुलिस की करतूत का वीडियो किस दुकानदार के सीसीटीवी कैमरे से वायरल हुआ है, पुलिस अब इसकी जांच कर रही है।
ट्रकों को कस्बे में घुसने से रोक रहे थे, तोड़ दी थी बैरिकेडिंग
इस बारे में पूछे जाने पर बांसगांव के सीओ दरवेश कुमार ने कहा कि वाराणसी की तरफ से आने वाले ट्रक कस्बे में घुस जाते हैं। इस वजह से जाम लग जा रहा था। स्थानीय लोगों की शिकायत पर पुलिस शनिवार की रात में वाहनों की चेकिंग कर रही थी। कुछ दिन पहले एक ट्रक ड्राइवर ने बाइक सवार को घसीट भी दिया था। चेकिंग के दौरान आजमगढ़ के रहने वाले ड्राइवर ने एक बैरीकेडिंग को तोड़ दिया तो जल्दी से दूसरी लगाकर रोका गया। ड्राइवर नशे में था। रात में कई ट्रक ड्राइवरों का चालान भी किया गया है। इस ड्राइवर पर कार्रवाई करते हुए जेल भिजवा दिया गया है। डीसीएम सीज कर दी गई है।
एसएसपी बोले
एसएसपी राजकरन नय्यर ने कहा कि एक बाइक सवार को टक्कर मारकर भाग रहे डीसीएम ड्राइवर को पुलिस ने रोका तो उसने पुलिस पर गाड़ी चढ़ाने की कोशिश की। वायरल वीडियो के संबंध में जांच कराई जा रही है।