Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़Police should be so strong that fear is enough, Jayant Chaudhary's advice on encounters happening in UP.

पुलिस इतनी मजबूत बने कि डर ही काफी हो, यूपी में हो रहे एनकाउंटर पर जयंत चौधरी की नसीहत

यूपी में हो रहे एनकाउंटर पर केंद्रीय मंत्री जयंत चौधरी की प्रतिक्रिया सामने आई है। उन्होंने कहा कि मैं तो चाहता हूं कि यूपी पुलिस इतनी मजबूत हो जाए कि एनकाउंटर करने की जरूरत ही नहीं पड़े। अपराधी एनकाउंटर के बिना ही पुलिस से खौफ खाएं। पुलिस का डर ही काफी हो।

Deep Pandey लाइव हिन्दुस्तानWed, 25 Sep 2024 09:37 AM
share Share

यूपी में एनकाउंटर पर पक्ष और विपक्ष के बीच मचे सियासी घमासान के बीच केंद्रीय मंत्री जयंत चौधरी का बयान सामने आया है। उन्होंने कहा कि क्राइम में अगर कोई शामिल है तो उसके खिलाफ कार्रवाई होगी। योगी जी का शासन कानून व्यवस्था को लेकर गंभीरता से काम करता है। एनकाउंटर को लेकर अखिलेश के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए जयंत ने कहा कि एनकाउंटर एक प्रक्रिया है जिसकी जांच होती है, जबतक जांच पूरी न हो जाए सियासी लोगों को बयानबाजी से बचना चाहिए। उन्होंने यूपी पुलिस को भी नसीहत दी। उन्होंने कहा कि मैं तो चाहता हूं कि यूपी पुलिस इतनी मजबूत हो जाए कि एनकाउंटर करने की जरूरत ही नहीं पड़े। अपराधी एनकाउंटर के बिना ही पुलिस से खौफ खाएं। अपराधियों के लिए पुलिस का डर ही काफी हो।

बिजनौर की राजकीय आईटीआई में आयोजित कौशल महोत्सव में केंद्रीय राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) जयंत चौधरी शामिल हुए। इस दौरान के उन्होंने मीडिया से बातचीत के दौरान यूपी में हो रहे एनकाउंटर पर प्रतिक्रिया दी। उन्होंने यूपी के कानून व्यस्था को लेकर कहा कि पुलिस का डर ही काफी होना चाहिए। पुलिस को मजबूत होना चाहिए।

कौशल महोत्सव में जयंत ने कहा कि युवाओं को तकनीकी शिक्षा का महत्व बताते हुए कहा कि युवा भारत का वर्तमान और भविष्य हैं। सपनों की लंबी उड़ान भरो, तरक्की कदम चूमेंगी। केंद्रीय राज्यमंत्री जयंत चौधरी ने कौशल महोत्सव में युवाओं को जॉब ऑफर लेटर वितरित किए। महोत्सव में 50 से ज्यादा कंपनियों ने स्टॉल लगाए और सात हजार युवाओं के साक्षात्कार हुए जबकि 3500 युवाओं को जॉब ऑफर लेटर मिले।

पहले बाढ़ और गुलदार की खबरें छपती थीं, अब कौशल महोत्सव की छपेंगी कौशल महोत्सव में मुख्य अतिथि कौशल विकास एवं उद्यमिता राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) जयंत चौधरी ने राम राम से अपने संबोधन की शुरूआत की। उन्होंने जॉब ऑफर लेटर मिलने वाले युवाओं को बधाई दी और जो युवा वंचित रह गए उनका हौसला बढ़ाया, कहा कि ऐसे युवाओं से संवाद जारी रहेगा, बस वे खुद को बेहतर बनाएं। जयंत चौधरी ने कहा कि बिजनौर में अब तक बाढ़ और गुलदार की खबर छपती थीं लेकिन अब कौशल महोत्सव की छपेंगी।

कहा कि अब तक युवा नोएडा और दिल्ली में बड़ी बड़ी कम्पनी खोजा करते थे लेकिन अब वहीं कंपनियां आपके द्वार पर आ गई है। कहा कि चौधरी चरण सिंह और चौधरी अजित सिंह की इच्छा थी कि ग्रामीण भारत की प्रतिभा को सम्मान और सही मंच मिले।

आज का युवा आधुनिक युग से जुड़ना चाहता है, अब खाली खेती से गुजारा नहीं होगा। केंद्रीय मंत्री ने आह्वान किया कि अपने बच्चों को व्यापार से लेकर अन्य कारोबार में लगाएं। बच्चों को तकनीकी शिक्षा दिलाएं, तकनीकी शिक्षा का अलग ही योगदान और महत्व है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें