एसआई की पिस्टल छीनकर भाग रहे आरोपियों के पैर में पुलिस ने मारी गोली, 2 दिन पहले युवती से किया था गैंगरेप
चंदौली में एसआई की पिस्टल के भाग रहे गैंगरेप के दो आरोपियों को पुलिस ने पैर में गोली मारकर पकड लिया। दरअसल रविवार को पुलिस दोनों आरोपियों को रिमांड पर लेने के लिए कोर्ट ले जा रही थी।
यूपी के चंदौली के नौगढ़ थाना क्षेत्र के दिलबगरा पहाड़ी के समीप एसआई की पिस्टल छीनकर भाग रहे गैंगरेप के दो आरोपियों को पुलिस ने पैर में गोली मारकर पकड़ लिया। रविवार की सुबह गिरफ्तार दोनों आरोपियों को पुलिस रिमांड पर लेने के लिए कोर्ट ले जा रही थी। बीते नौ अगस्त को सोनभद्र की किशोरी के साथ हुए गैंगरेप में दोनों शामिल थे।
सोनभद्र के राबर्ट्सगंज कोतवाली क्षेत्र के एक गांव की किशोरी बीते शुक्रवार की शाम गांव के ही एक युवक के साथ बाइक से नौगढ़ स्थित गहिला बाबा मंदिर में दर्शन पूजन करने आईथी। लौटते वक्त वे जैसे ही जयमोहनी गांव के समीप जंगल में पहुंचे। तीन युवक बाइक रोकवाकर जंगल में ले गए। युवक को रस्सी से पेड़ में बांध दिया। इसके बाद किशोरी के साथ गैंगरेप किया। होश में आने के बाद किशोरी ने युवक की रस्सी खोलकर घर चली गई।
दूसरे दिन शनिवार को किशोरी के पिता ने जयमोहनी पोस्ता गांव निवासी अभिषेक उर्फ पुच्चु यादव, सुनील यादव और शिवम के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज कराया। रविवार की सुबह गहिला बाबा मंदिर के समीप पूलिस ने अभिषेक और सुनील को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस दोनों को रिमांड पर लेने लिए कोर्ट लेकर जा रही थी। दिलगरा पहाड़ी के समीप गाड़ी पंचर हो गई। इस दौरान जीप में सवार गैंगरेप के दोनों आरोपी एसआई अवधेश सिंह की पिस्टल छीनकर फायर करते हुए भागने लगे। पुलिस ने पीछा कर दोनों आरोपियों के पैर में गोली मारकर पकड़ लिया। एसपी आदित्य लांग्हे ने बताया घायल बदमाशों को जिला अस्पताल में भर्ती कराकर अगली कार्रवाई की जा रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।