Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़Police recorded statement of ghost also made him a witness in the charge sheet High Court surprised SP ordered invest

पुलिस ने भूत का दर्ज किया बयान, चार्जशीट में गवाह भी बनाया, हाईकोर्ट हैरान, एसपी को जांच का आदेश

  • कुशीनगर की पुलिस ने एक भूत का बयान दर्ज किया है। यही नहीं, चार्जशीट में उसे गवाह भी बनाया है। हाईकोर्ट ने भी इस मामले पर हैरानी जताई है। कुशीनगर के एसपी को मामले की जांच का आदेश दिया है।

Yogesh Yadav हिन्दुस्तानWed, 7 Aug 2024 06:23 PM
share Share

इलाहाबाद हाईकोर्ट ने कुशीनगर में एक भूत (मृत व्यक्ति) के नाम से निर्दोष लोगों पर प्राथमिकी दर्ज कराकर उनको परेशान करने की घटना पर हैरानी जताई है। पुलिस ने इस कथित भूत का बयान भी दर्ज किया और चार्ज शीट में उसे गवाह भी बनाया है। कोर्ट ने एसपी कुशीनगर को मामले की जांच करने का निर्देश दिया है। साथ ही जांच अधिकारी की भी जांच करें कि उसने कैसे एक मृत व्यक्ति का बयान लिया। यह आदेश न्यायमूर्ति सौरभ श्याम शमशेरी ने पुरुषोत्तम सिंह एवं 4 अन्य की याचिका पर सुनवाई करते हुए दिया।

कुशीनगर के थाना कोतवाली हाटा क्षेत्र के शिकायतकर्ता (शब्द प्रकाश) की मृत्यु 19 दिसंबर 2011 को हो चुकी है। इसकी पुष्टि मृत्यु प्रमाण पत्र की प्रति के साथ उसकी पत्नी के बयान के आधार पर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट, कुशीनगर के एक रिपोर्ट से हुई। शब्द प्रकाश की ओर से मृत्यु के तीन साल बाद 2014 में याचियों पर धोखाधड़ी सहित विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया गया। जांच अधिकारी ने उसका बयान भी लिया और 23 नवंबर 2014 को एक आरोप पत्र भी दायर किया था।

इसे हाईकोर्ट में चुनौती दी गई। कोर्ट ने कहा कि यह अदालत निशब्द है कि किस प्रकार से एक मृत व्यक्ति यानी भूत का बयान दर्ज किया गया। कोर्ट ने एसपी कुशीनगर को जांच करने के लिए कहा है कि किस प्रकार से भूत निर्दोष लोगों पर मुकदमा दर्ज करा कर परेशान कर रहा है। कोर्ट ने संबंधित विवेचक की भी जांच करने के लिए कहा है। हाईकोर्ट बार एसोसिएशन को कहा कि संबंधित अधिवक्ता को भी भविष्य में सचेत रहने के कहें क्योंकि उन्होंने मृतक की ओर से दाखिल वाकलतनामे पर मुकदमा दाखिल किया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें